ETV Bharat / city

गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, मंगल पांडे ने कहा- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव

एक तरफ चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है, दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क ताइवान की एक महिला के गया में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. विदेशी महिला के संपर्क में आये 8 लोगों को भी कोरोना जांच कराई गई है. राहत की बात ये है कि सभी सभी नेगेटिव पाए गए हैं.

गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव
गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:16 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के घटते मामलों के बीच गया में एक विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive of Foreign Woman) आई है. ताइवान से बोधगया घूमने आई महिला जहां ठहरी थी, वहां कमरे में उसे आइसोलेट किया गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव (Taiwanese Woman Corona Positive in Gaya) पाई गई है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर और मोतिहारी में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज बिहार विधान परिषद में कोरोना पर हुई चर्चा के दौरान बताया कि लगातार बिहार सरकार अन्य देशों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच करवा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में सोमवार को ताइवान से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज गया मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. महिला को आज ही स्वदेश लौटना था लेकिन कोरोना गाइड लाइन के कारण उसको गया में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि विदेशी महिला के संपर्क में आए 8 लोगों को भी कोरोना जांच कराई गई है लेकिन सभी नेगेटिव पाए गए हैं.

सतर्कता और सावधानी बरतें लोग: मंगल पांडे ने कहा अभी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर बाहर से आ रहे यात्रियो की कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. ऐसे में जो भी लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, उसका इलाज भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या काफी कम है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है ताकि आगे कोई परेशानी न हो. मंत्री ने कहा कि लोगों को भी सतर्क और जागरूक रहने को जरूरत है. उन्होंने एक बार फिर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की.

बोधगया घूमने आई थी महिला: आपको बता दें कि 42 वर्षीय विदेशी महिला गया में ताइवान से बोधगया घूमने आई थी. सोमवार को आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला पांच दिन पहले बोधगया घूमने आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित महिला के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की है. इसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि महिला का सोमवार को गया से दिल्ली और फिर वहां से ताइवान के लिए फ्लाइट्स थी. इसके कारण पिछले रविवार को बोधगया के निजी लैब में कोरोना जांच के लिए उसने सैंपल दिया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को आई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा से 16134.39 करोड़ का स्वास्थ्य बजट पास, मंगल पांडे बोले- 'अंतिम चरण में नियुक्ति की प्रक्रिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में कोरोना के घटते मामलों के बीच गया में एक विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive of Foreign Woman) आई है. ताइवान से बोधगया घूमने आई महिला जहां ठहरी थी, वहां कमरे में उसे आइसोलेट किया गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव (Taiwanese Woman Corona Positive in Gaya) पाई गई है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर और मोतिहारी में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज बिहार विधान परिषद में कोरोना पर हुई चर्चा के दौरान बताया कि लगातार बिहार सरकार अन्य देशों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच करवा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में सोमवार को ताइवान से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज गया मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. महिला को आज ही स्वदेश लौटना था लेकिन कोरोना गाइड लाइन के कारण उसको गया में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि विदेशी महिला के संपर्क में आए 8 लोगों को भी कोरोना जांच कराई गई है लेकिन सभी नेगेटिव पाए गए हैं.

सतर्कता और सावधानी बरतें लोग: मंगल पांडे ने कहा अभी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर बाहर से आ रहे यात्रियो की कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. ऐसे में जो भी लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, उसका इलाज भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या काफी कम है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है ताकि आगे कोई परेशानी न हो. मंत्री ने कहा कि लोगों को भी सतर्क और जागरूक रहने को जरूरत है. उन्होंने एक बार फिर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की.

बोधगया घूमने आई थी महिला: आपको बता दें कि 42 वर्षीय विदेशी महिला गया में ताइवान से बोधगया घूमने आई थी. सोमवार को आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला पांच दिन पहले बोधगया घूमने आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित महिला के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की है. इसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि महिला का सोमवार को गया से दिल्ली और फिर वहां से ताइवान के लिए फ्लाइट्स थी. इसके कारण पिछले रविवार को बोधगया के निजी लैब में कोरोना जांच के लिए उसने सैंपल दिया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को आई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा से 16134.39 करोड़ का स्वास्थ्य बजट पास, मंगल पांडे बोले- 'अंतिम चरण में नियुक्ति की प्रक्रिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.