ETV Bharat / city

पटना में आजादी के अमृत महोत्सव पर चला हर घर तिरंगा अभियान, प्रभात फेरी निकालकर किया जनसंपर्क - हर घर तिरंगा अभियान

बिहार में सियासी उलटफेर के बीच भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में Former Union Minister Ravi Shankar Prasad के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई. पढ़ें पूरी खबर.

हर घर तिरंगा को लेकर प्रभात फेरी निकाली
हर घर तिरंगा को लेकर प्रभात फेरी निकाली
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:30 PM IST

पटना: पटना में आजादी का अमृत महोत्सव पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad ) और स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नितिन नवीन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई. रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के चांदमारी रोड मोड़ चिरैयाटांड़ पुल के नीचे कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात फेरी निकालकर घर-घर जनसंपर्क किया.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में DDU रेल मंडल ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया जनसंपर्कः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम और रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर लोगों को 'हर घर तिरंगा' अभियान की जानकारी दी. प्रभात फेरी लोगों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अभिवादन किया. दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासी से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी से कई स्थानीय लाेग जुड़े. इसी बीच रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त देशवासी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर हर घर तिरंगा अभियान में जोश और उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं.

''तिरंगा हमारी शान है और इस शान को हमें सदैव बरकरार रखना है. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं. इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री के आह्वान पर पटना में भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोर-शोर से करने की अपील की है''- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

हर घर तिरंगा को लेकर रेलवे की पूरी तैयारीः पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल (Pandit Deendayal Upadhyay Rail Zone) ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पिछले दिनों डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर रेलवे के वरीय अधिकारी सुमन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो रेलकर्मियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga ) को लेकर जागरूकता रैली निकाली थी. इस दौरान रेलकर्मियों और उनके आश्रितों से अपने-अपने कार्यालय तथा घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा

पटना: पटना में आजादी का अमृत महोत्सव पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad ) और स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नितिन नवीन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई. रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के चांदमारी रोड मोड़ चिरैयाटांड़ पुल के नीचे कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात फेरी निकालकर घर-घर जनसंपर्क किया.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में DDU रेल मंडल ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया जनसंपर्कः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम और रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर लोगों को 'हर घर तिरंगा' अभियान की जानकारी दी. प्रभात फेरी लोगों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अभिवादन किया. दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासी से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी से कई स्थानीय लाेग जुड़े. इसी बीच रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त देशवासी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर हर घर तिरंगा अभियान में जोश और उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं.

''तिरंगा हमारी शान है और इस शान को हमें सदैव बरकरार रखना है. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं. इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री के आह्वान पर पटना में भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोर-शोर से करने की अपील की है''- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

हर घर तिरंगा को लेकर रेलवे की पूरी तैयारीः पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल (Pandit Deendayal Upadhyay Rail Zone) ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पिछले दिनों डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर रेलवे के वरीय अधिकारी सुमन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो रेलकर्मियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga ) को लेकर जागरूकता रैली निकाली थी. इस दौरान रेलकर्मियों और उनके आश्रितों से अपने-अपने कार्यालय तथा घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.