पटना : देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. पटना में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने राजभवन में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली. परेड में बिहार पुलिस एवं बिहार सैन्य पुलिस के जवान शामिल थे. इस समारोह में राज्यपाल के प्रधान सचिव और राज्यपाल के सचिवालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार.. CM नीतीश के ऐलान को तेजस्वी ने बताया ऐतिहासिक
राज्यपाल ने दी बधाई : राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं (Happy Independence Day) दी है. राज्यपाल ने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है. राज्यपाल ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. राज्य वासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर सदैव आगे बढ़ेगा और भारतवर्ष की गरिमा भी बढ़ाएगा.
'10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार..' : वहीं दूसरी तरफ 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार का गठन होते ही बिहार के युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर तेजी से बिहार को आगे बढ़ाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे. वहीं, सीएम की घोषणा को डिप्टी सीएम ने ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि नौजवानों के मन में जो नौकरी को लेकर ख्वाहिश थी, उसे हमलोग मिलकर पूरी करेंगे.