पटना: कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के लिए बिहार के श्रम संसाधन विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. टोल फ्री नंबर 18003456138 हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे काम करेगा. इस नंबर के जरिए मिली शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारी हर संभव मदद करेंगे. श्रम संसाधन विभाग ने इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का 14 अप्रैल तक का रोस्टर तैयार कर लिया है.
श्रम विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
श्रम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली स्थित बिहार भवन में संयुक्त श्रमायुक्त कुमार दिग्विजय 9868088065 और श्रम अधीक्षक दिवाकर दुबे 9773711261 को सभी निर्देश दिए जा चुके हैं. राज्य के सभी श्रमिक और अन्य प्रवासी श्रमिक पहले दिए गए मोबाइल नंबर के बजाए इस टोल फ्री नंबर 18003456138 से जानकारी ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की सहायता राशि जारी
गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन में फंसे बिहार के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की सहायता राशि जारी की है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि पटना और बिहार के अन्य शहरों में जो भी रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर और अन्य राज्यों के लोग जो लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं, उनके रहने और भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी. इसी तरह प्रवासी बिहारियों के लिए भी राज्य सरकार दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के जरिए संबंधित राज्य सरकारों और जिला प्रशासन से तालमेल स्थापित कर भोजन और आवास की व्यवस्था करेंगे.