पटना: नहाए खाए के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व (Chhath Puja) की आज शुरुआत हो चुकी है. आज राजधानी पटना के विभिन्न फल मंडियों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग अर्घ्य देने के लिए विभिन्न तरह के फल खरीद रहे हैं. पटना के बेली रोड फल मंडी पहुंची रानी कुमारी का कहना है कि हमारे पिताजी छठ करते हैं. हम फल खरीदने आए हैं. फल तो काफी मंहगा है लेकिन आस्था का पर्व है, फल की खरीदारी तो करनी ही होगी चाहे मंहगाई जितनी भी हो.
ये भी पढ़ें: नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
वहीं, शास्त्री नगर से बेली रोड में फल खरीदने आए सोहन कुमार का कहना है कि इस बार फल काफी महंगा मिल रहा है. सेब-संतरा से लेकर शकरकंद, सुथनी, अदरक सभी मंहगे हैं. क्या करेंगे, छठ तो करना है. थोड़ा-थोड़ा ही सही, सभी कुछ हमने खरीदा है.
बेली रोड सड़क किनारे फल बेच रहे मोहम्मद करीम का कहना है कि फल मंडी में ही फल इस बार मंहगा मिल रहा है. हम लोग क्या करें, मजबूरी है. सड़क किनारे बेच रहे हैं. अगर 2 रुपये का फायदा नहीं होगा तो फिर क्यों व्यापार करेंगे. निश्चित तौर पर महंगाई तो बढ़ी है. व्यापारी भी इसे मान रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग फल खरीदने पटना के विभिन्न फल मंडियों में पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें कि भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में फल का होना जरूरी होता है. विभिन्न तरह के फलों से लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. यही कारण है कि फलों की मांग छठ पूजा में ज्यादा हो जाती है. फिलहाल राजधानी पटना में सेब 140 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो तक है. वहीं, संतरा 80 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो मिल रहा है. नारियल का फल 80 रुपये जोड़ी है. बड़ा नींबू यानी गागर वाली नींबू भी 60 जोड़ी मिल रहा है. अदरक, सुथनी, हल्दी 50 रुपये पौवा यानी 250 ग्राम के रेट से बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: 70 मोटर बोट और 400 एनडीआरएफ के जवान पटना के घाटों पर तैनात