पटनाः बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार संक्रमण का लक्षण गंभीर नहीं नजर आ रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का फोकस होम आइसोलेशन पर है. ऐसे में एक बार फिर से दूसरी लहर में जिन चिकित्सकों ने टीम बनाकर निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा (Free Telemedicine Service Started For Corona Positive Patients) प्रदान की, उन लोगों ने फिर से तीसरी लहर की शुरुआत होते ही यह सेवा शुरू कर दी है. प्रतिदिन 30 से 40 मरीजों को फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्रदान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित
पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में बने डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सद्दाम वारसी ने बताया कि दूसरी लहर में जब मुझे कोरोना हुआ, तब मैं होम आइसोलेशन पर था. समय कैसे गुजारा जाए, इस पर विचार कर रहा था. इसी समय निशुल्क टेली मेडिसिन का आइडिया आया. मैंने अपने नंबर को सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करके सुझाव देने की बात अपलोड की. इसके बाद लोगों का रिस्पांस आने लगा. यह पहल मेरे कुछ दोस्तों को अच्छा लगा. डॉक्टर रूपराज अभिषेक, डॉ. आशीष सिन्हा और डॉक्टर सुचित्रा वर्मा साथ जुड़ गए. 4 लोगों की टीम बन गई. इसके बाद इस टीम का नाम दिया CoviMed+. इसके साथ दो फोन नंबर साझा किया, जिस पर लोग व्हाट्सएप या फिर कॉल के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि वे टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोरोना मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देते हैं. इसके तहत जितने भी कॉल आते हैं, एक रजिस्टर में सभी का डिटेल नोट करते हैं. मरीज का नाम, पता, उम्र किस प्रकार के जांच के माध्यम से उन्हें कोरोना डिटेक्ट हुआ, इन तमाम जानकारियों को नोट करते हैं. फिर उनके सिम्टम्स क्या कुछ हैं, इसकी जानकारी लेते हैं. सिम्टम्स के आधार पर दवाई प्रिस्क्राइब करते हैं और ठीक होने तक संपर्क में बने रहने की सलाह देते हैं.
'सोशल मीडिया के माध्यम से जब इस पहल के बारे में एक्टर गुरमीत चौधरी को पता चला तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया. गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने इस पहल की खूब सराहना की. इसके बाद उन दोनों ने अपने डिफरेंट सोशल मीडिया अकाउंट पर टेलीमेडिसिन के पोस्टर को साझा किया, जिसमें टेलीकंसल्टेंसी के लिए दो व्हाट्सएप नंबर साझा किए गए थे. इसके बाद काफी संख्या में लोगों के कॉल आने लगे और टीम में देश के कई कोनों से अन्य डॉक्टर भी इस टेली कंसलटेंसी में जुड़ गए. धीरे-धीरे ग्रुप बढ़कर 35 डॉक्टरों की एक टीम हो गई है, जो CoviMed+ से जुड़ गए हैं. अब तीसरी लहर के बीच 6 जनवरी को फिर से टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू कर दी गई है.' -डॉ. सद्दाम वारसी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर
उन्होंने बताया कि संक्रमण का तीसरा लहर एक बार फिर से शुरू हो गया है, ऐसे में उन्होंने 6 जनवरी को एक बार फिर से टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू कर दी है. उनका संपर्क नंबर 8178867066 और 8178835557 पर जिन्हें भी परामर्श की आवश्यकता हो संपर्क कर सकते हैं. दिन के 2 बजे से शाम 6 बजे तक टेली काउंसलिंग के लिए उपलब्ध रहते हैं. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में अब तक 200 की संख्या में कोरोना मरीजों को परामर्श दे चुके है.
उन्होंने बताया कि इस बार जो अधिकांश शिकायत आ रही है, वह बॉडी पेन, माइल्ड फीवर यानी कि 100 से कम और सर्दी-खांसी की शिकायत मिल रही है. ऐसे में सिम्टम्स के आधार पर एंटीबायोटिक समेत अन्य दवाइयां वह प्रिस्क्राइब करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी अच्छी बात यह है कि तीसरी लहर में लोगों की सिम्टम्स गंभीर नहीं हो रहे हैं. होम आइसोलेशन में ही लोग ठीक हो रहे हैं. कुछ मरीजों के कॉल आते हैं कि ऑक्सीजन लेवल 92 पर आ रहा है, ऐसे में वह तुरंत कोविड हेल्थ केयर सेंटर जहां ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है, वहां जाने की सलाह देते हैं या फिर वेंटीलेटर युक्त किसी अस्पताल में जाने की परामर्श देते हैं.
यह भी पढ़ें- जानिए.. ओमीक्रोन पर वैक्सीन कैसे है कारगर, आखिर क्या है डेल्टाक्रोन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP