ETV Bharat / city

RJD में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिलायी सदस्यता

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:31 PM IST

बिहार में नये-पुराने नेताओं का पाला बदलने का अभियान तेज हो गया है. एक ओर राजद के नेता पुत्रों को जदयू अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. वहीं दूसरी ओर राजद अपने पुराने नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन राजद में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण
पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन ने एक बार फिर जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम (Former Minister Ramlakhan Ram Raman Joined RJD) लिया है. गुरुवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने रामलखन राम को पार्टी की सदस्यता दिलायी. रामलखन राम रमन राजद और एनडीए की सरकारों में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

पढ़ें- अजीत सिंह को JDU का 'तीर' थमाना, नीतीश कुमार की रणनीति या जगदानंद सिंह से 'बदला'?

कई विभागों के रह चुके हैं मंत्रीः पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन मूल रूप से मधुबनी जिला के वासी हैं. वे बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. वे राजद और नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग, कला संस्कृति विभाग और खान व भूतत्व विभाग के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पंचायत स्तर से की थी.

राजद में शामिल होने के पहले पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन ने कहा कि आज संविधान निर्मता बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Jayanti) है. बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और अधिकारों के लिए संघर्ष करो. आज देश का जो माहौल है, उस माहौल में बाबा साहेब की ओर से दिए गए अधिकारों को छीनने की साजिश हो रही है, इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'कार्यकर्ताओं के लिए कब्रगाह है RJD', जगदानंद सिंह के बेटे अजीत का बड़ा हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन ने एक बार फिर जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम (Former Minister Ramlakhan Ram Raman Joined RJD) लिया है. गुरुवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने रामलखन राम को पार्टी की सदस्यता दिलायी. रामलखन राम रमन राजद और एनडीए की सरकारों में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

पढ़ें- अजीत सिंह को JDU का 'तीर' थमाना, नीतीश कुमार की रणनीति या जगदानंद सिंह से 'बदला'?

कई विभागों के रह चुके हैं मंत्रीः पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन मूल रूप से मधुबनी जिला के वासी हैं. वे बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. वे राजद और नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग, कला संस्कृति विभाग और खान व भूतत्व विभाग के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पंचायत स्तर से की थी.

राजद में शामिल होने के पहले पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन ने कहा कि आज संविधान निर्मता बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Jayanti) है. बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और अधिकारों के लिए संघर्ष करो. आज देश का जो माहौल है, उस माहौल में बाबा साहेब की ओर से दिए गए अधिकारों को छीनने की साजिश हो रही है, इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'कार्यकर्ताओं के लिए कब्रगाह है RJD', जगदानंद सिंह के बेटे अजीत का बड़ा हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.