पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का आज रविवार काे 78वां जन्मदिन मनाया गया. हम पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर जीतन राम मांझी के पुत्र व बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, पार्टी प्रवक्ता विजय यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी मौजूद रहे (former Chief Minister Jitan Ram Manjhi Birthday ).
इसे भी पढ़ेंः दानिश रिजवान ने HAM प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी स्वीकार नहीं किया गया: मांझी
गरीबों के लिए काम करते रहे हैंः इस अवसर पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मांझी जी लगातार गरीबों के लिए काम करते रहे हैं. हम उनके जन्मदिन पर भगवान से प्रार्थना करेंगे की वो दीर्घायु हों. ज्यादा से जायदा दिन राजनीति में सक्रिय होकर गरीब की सेवा करते रहें. इस माैके पर जीतन राम मांझी के फोटो काे केक खिलाया गया (Jitan Ram Manjhi birthday celeberated). कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भगवान मांझी जी काे और लंबी उम्र दें.
प्रदेश के 23वें मुख्यमंत्री रह चुके हैंः जीतन राम मांझी प्रदेश के 23वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पिछले तीन दशक से राजनीति में हैं. इस दौरान वे कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के सदस्य रहे. फिलहाल उन्हाेंने अपनी पार्टी बनायी है, जिसका नाम हिन्दुस्तानी आवाम माेर्चा है (founder of HAM party). 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. मुख्यमंत्री बनने के 10 महीनों के बाद पार्टी ने उनसे नीतीश कुमार के लिये पद छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था. जेडीयू ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद 20 फरवरी 2015 को बहुमत साबित न कर पाने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.