पटना: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी फानी चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. यहां विमानों के परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पटना से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए अभी भी विमान सेवा शुरू नहीं की जा सकी है. कई उड़ानें रद्द की गई है, तो कई विमान घंटों देर से उड़ान भर रहे हैं.
कोलकाता जाने वाले यात्रियों को परेशानी
शुक्रवार भी फानी तूफान की वजह से पटना एयरपोर्ट से एक भी हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सका था. कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार सुबह भी पटना से कोलकाता जाने वाली स्पाइस जेट संख्या एसजी-376 और इंडिगो की 6ई 340 और 6ई 634 को रद्द कर दिया गया है.
आज शाम के बाद हो सकते हैं हालात सामान्य
पटना एयरपोर्ट से चेन्नई की भी कई उड़ानें रद्द की गई है. चेन्नई की एक फ्लाइट कैरियर भी रद्द की गयी है. खबरों के मुताबिक समुद्र के किनारे जितने भी शहर हैं वहां की लगभग सभी उड़ानें रद्द है. रद्द की गई सभी उड़ानें आज शाम के बाद ही ठीक हो पाएगी.