ETV Bharat / city

पटना: संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन, 8 सूत्री मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पटना में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest in Patna) किया. अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसनों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस मौके पर अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के गांवों से किसान धरना स्थल पर एकजुट हुए. पढ़ें पूरी खबर...

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 5:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन (Organizing a Protest in Masaurhi) किया. 8 सूत्री मांगों को लेकर किसान अनुमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तो और उग्र आंदोलन किसान करेंगे. अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के गांवों से किसान एकजुट होकर धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- अररिया में किसान मजदूर संगठनों ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन

8 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने सरकार के सामने 8 सूत्री मांगों को रखते हुए चेतावनी दी है कि अगर किसानों की उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा. किसानों ने अपनी मांगों में मुख्य रूप से एमएसपी लागू करने, कृषि मंडी की व्यवस्था करने, हर हाथ को काम और हर खेत में पानी की व्यवस्था करने, कृषि फसल बीमा योजना लागू करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में तमाम गांव से आए हुए किसान एकजुट होकर हल्ला बोल करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसानों को इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही गांव-गांव से किसानों का उग्र प्रदर्शन होगा.

मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी: किसानों का साफ-साफ कहना है कि उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दी जाए. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने की व्यवस्था करने, दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने, दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ, बिहार में कृषि मंडी की व्यवस्था जल्द से जल्द लागू किया जाए. धरना में पटना जिला के किसान संघर्ष समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी, मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के प्रखंड स्तरीय किसान के नेता समेत गांव-गांव से सभी किसान एकजुट हुए. जिसमें मुख्य रुप से सोनभद्र प्रसाद, उमेश शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश कुमार यादव, जर्मन सिंह, सहित कई किसान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया एमएसपी गारंटी सप्ताह का आवाह्न, देशव्यापी धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में जान फूंकने की कवायद, अब बनेगा MSP गारंटी किसान मोर्चा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन (Organizing a Protest in Masaurhi) किया. 8 सूत्री मांगों को लेकर किसान अनुमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तो और उग्र आंदोलन किसान करेंगे. अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के गांवों से किसान एकजुट होकर धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- अररिया में किसान मजदूर संगठनों ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन

8 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने सरकार के सामने 8 सूत्री मांगों को रखते हुए चेतावनी दी है कि अगर किसानों की उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा. किसानों ने अपनी मांगों में मुख्य रूप से एमएसपी लागू करने, कृषि मंडी की व्यवस्था करने, हर हाथ को काम और हर खेत में पानी की व्यवस्था करने, कृषि फसल बीमा योजना लागू करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में तमाम गांव से आए हुए किसान एकजुट होकर हल्ला बोल करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसानों को इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही गांव-गांव से किसानों का उग्र प्रदर्शन होगा.

मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी: किसानों का साफ-साफ कहना है कि उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दी जाए. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने की व्यवस्था करने, दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने, दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ, बिहार में कृषि मंडी की व्यवस्था जल्द से जल्द लागू किया जाए. धरना में पटना जिला के किसान संघर्ष समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी, मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के प्रखंड स्तरीय किसान के नेता समेत गांव-गांव से सभी किसान एकजुट हुए. जिसमें मुख्य रुप से सोनभद्र प्रसाद, उमेश शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश कुमार यादव, जर्मन सिंह, सहित कई किसान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया एमएसपी गारंटी सप्ताह का आवाह्न, देशव्यापी धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में जान फूंकने की कवायद, अब बनेगा MSP गारंटी किसान मोर्चा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.