ETV Bharat / city

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष का facebook हैक, लगा दी अश्लील तस्वीर - Facebook hack of former Speaker of Bihar

बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी का फेसबुक हैक हो गया है. उनके फेसबुक अकाउंट पर अश्लील सामग्री डाली गयी है. चौधरी ने इसकी शिकायत गया के एसपी से की है. पढ़ें पूरी खबर.

उदय नारायण चौधरी
उदय नारायण चौधरी
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:28 PM IST

पटना: साइबर अपराधी लगातार आम लोगों के साथ ही समाज के जानेमाने लोगों को भी निशाना बनाते रहते हैं. साइबर अपराधियों ने इस बार बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष को ही निशाने पर लिया है. बिहार के गया जिले के इमामगंज से पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) का साइबर अपराधियों ने फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hacked) कर लिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें लगा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: गजब है यह वेंडर! कहता है- जहर ले लो.. एक महीने में कैंसर पाओ.. फिर मर जाओ

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील चित्र डाला गया है. इसे लेकर उदय नारायण चौधरी ने गया के एसपी को लिखित शिकायत दी है. इसके अलावा उन्होंने फेसबुक के जरिए अपना एक मैसेज भी लोगों को दिया है. चौधरी ने गूगल को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के मुताबिक राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट रविवार की देर रात को हैक किया गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO : फल्गु नदी से पितरों को मोक्ष देने वाले 'बालू' की दिनदहाड़े चोरी

उदय नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत को खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर उस पर अश्लील सामग्री डाली गई है. इसकी शिकायत उन्होंने गया एसपी से की है. उन्होंने फेसबुक से भी तुरंत अपना अकाउंट रिकवर कराने की अपील की है. गूगल को भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. उदय नारायण चौधरी ने बताया कि उन्हें गूगल की तरफ से फेसबुक अकाउंट को तुरंत रिकवर कराने का आश्वासन दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) का फेसबुक अकाउंट भी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था. साइबर अपराधियों ने प्रेम कुमार की प्रोफाइल फोटो की जगह आपत्तिजनक फोटो लगा दी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल से की थी.

ये भी पढ़ें: JDU हर हाल में लड़ेगा UP इलेक्शन, BJP बोली- हम अपने बूते चुनाव जीतने में सक्षम

पटना: साइबर अपराधी लगातार आम लोगों के साथ ही समाज के जानेमाने लोगों को भी निशाना बनाते रहते हैं. साइबर अपराधियों ने इस बार बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष को ही निशाने पर लिया है. बिहार के गया जिले के इमामगंज से पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) का साइबर अपराधियों ने फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hacked) कर लिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें लगा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: गजब है यह वेंडर! कहता है- जहर ले लो.. एक महीने में कैंसर पाओ.. फिर मर जाओ

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील चित्र डाला गया है. इसे लेकर उदय नारायण चौधरी ने गया के एसपी को लिखित शिकायत दी है. इसके अलावा उन्होंने फेसबुक के जरिए अपना एक मैसेज भी लोगों को दिया है. चौधरी ने गूगल को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के मुताबिक राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट रविवार की देर रात को हैक किया गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO : फल्गु नदी से पितरों को मोक्ष देने वाले 'बालू' की दिनदहाड़े चोरी

उदय नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत को खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर उस पर अश्लील सामग्री डाली गई है. इसकी शिकायत उन्होंने गया एसपी से की है. उन्होंने फेसबुक से भी तुरंत अपना अकाउंट रिकवर कराने की अपील की है. गूगल को भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. उदय नारायण चौधरी ने बताया कि उन्हें गूगल की तरफ से फेसबुक अकाउंट को तुरंत रिकवर कराने का आश्वासन दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) का फेसबुक अकाउंट भी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था. साइबर अपराधियों ने प्रेम कुमार की प्रोफाइल फोटो की जगह आपत्तिजनक फोटो लगा दी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल से की थी.

ये भी पढ़ें: JDU हर हाल में लड़ेगा UP इलेक्शन, BJP बोली- हम अपने बूते चुनाव जीतने में सक्षम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.