ETV Bharat / city

'बिहार में 99% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य' - नल जल योजना

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने कहा कि सरकार को कोशिश है कि बिहार की आबादी को शुद्ध पेयजल मिले. इस दिशा में हम कामयाबी के मुहाने पर आ चुके हैं. 99% घरों में नल जल योजना (Nal Jal Scheme) के माध्यम से पानी पहुंचने लगा है. 31 अक्टूबर तक हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो जाएगा.

Rampreet Paswan
Rampreet Paswan
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:53 PM IST

पटना: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य में लगभग 99% घरों में नल जल योजना (Nal Jal Scheme) से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है. सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत जितने भी शेष बचे हुए वार्ड और कस्बा हैं, उसके लिए अधिकारी को आदेश दिया गया है. 31 अक्टूबर तक हर हाल में उस इलाके में नल जल का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि कहीं-कहीं बोरिंग और वाटर लेयर को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम आई थी. इसके अलावे कहीं-कहीं मामला कोर्ट में चला गया था, जिस कारण से कुछ वार्डों में पानी नहीं मिल पाया है. विभाग 31 अक्टूबर तक उन वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: घरों को रोशन करते हैं जिनके बनाए दीए... आज दो वक्त की रोटी के लिए हैं मोहताज

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि जहां तक आयरन और आर्सेनिक युक्त पानी की बात है तो पूरे बिहार के किसी भी जिले में आयरन और आर्सेनिक वाली पानी नहीं मिल रहा है, उसे पहले ही दूर कर लिया गया है. लोगों को अब शुद्ध पानी मिल रहा है. अब इस तरह की कोई शिकायत कहीं से भी नहीं मिल रही है.

देखें रिपोर्ट

नालंदा के कुछ वार्ड में कुछ दिन पहले फ्लोराइड युक्त पानी पीने की बात सामने आने से जुड़े सवाल पर रामप्रीत पासवान ने कहा कि अगर इस तरह की खबर प्राप्त होती है और जब हम अपने अधिकारी को वहां भेजते हैं तो सत्यता नहीं पाई जाती है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी गया में शिकायत मिली थी और जब वहां पर पदाधिकारी को भेजा गया तो पदाधिकारी ने रिपोर्ट दी कि वहां पर ऐसी कोई बात नहीं है. लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है.

पीएचईडी मंत्री ने साफ तौर पर बताया कि जहां भी नल जल का काम हुआ है, वहां के लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है और जहां अभी काम नहीं हुआ है वहां 31 अक्टूबर तक लोगों को स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए विभाग के सभी छोटे-बड़े कर्मचारी और अधिकारी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कहीं से भी विभाग को पानी लीकेज या प्रदूषित पानी की समस्या की शिकायत मिलती है तो वहां विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए काम करते हैं.

रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ करते बताया कि नल जल योजना का लाभ सभी लोगों को मिलना है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सुबह 3:00 और शाम के 4 घंटे पानी की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित कराई जा रही है. इसमें किसी तरह की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है. पेयजल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई कोताही बरतने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'

वहीं, तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर मंत्री ने कहा कि हम लोगों का चुनाव लड़ने का तरीका अलग है. हमारी सरकार लगातार विकास का काम रही है और विकास की बदौलत ही जनता से वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद कुशेश्वरस्थान में 5 दिन रहकर प्रचारकर लौटे हैं. जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करने के लिए तैयार है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी अन्य दल पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं है लेकिन जो परिवारवाद में लिपटी हुई पार्टी के नेता हैं, वह तो अपने परिवार को भी नहीं संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में वो लोग जनता को कैसे संभालेंगे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज तक तो एक अध्यक्ष बना नहीं पाया, कभी मां-बेटा में सिमट कर रह गया है और बिहार में तो सब लोग जान ही रहे हैं. इसलिए वे इन लोगों की बातों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के 'विसर्जन' वाले बयान पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव की उम्र हो गई है. अब उम्र होने के साथ ही लालू यादव भसिया भी गए हैं. लालू यादव आज से नहीं बहुत पहले से ही इस तरह की बातें करते रहे हैं. वो जो भी कहें लेकिन हम लोग पढ़े-लिखे लोग हैं, कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं.

पटना: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य में लगभग 99% घरों में नल जल योजना (Nal Jal Scheme) से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है. सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत जितने भी शेष बचे हुए वार्ड और कस्बा हैं, उसके लिए अधिकारी को आदेश दिया गया है. 31 अक्टूबर तक हर हाल में उस इलाके में नल जल का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि कहीं-कहीं बोरिंग और वाटर लेयर को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम आई थी. इसके अलावे कहीं-कहीं मामला कोर्ट में चला गया था, जिस कारण से कुछ वार्डों में पानी नहीं मिल पाया है. विभाग 31 अक्टूबर तक उन वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: घरों को रोशन करते हैं जिनके बनाए दीए... आज दो वक्त की रोटी के लिए हैं मोहताज

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि जहां तक आयरन और आर्सेनिक युक्त पानी की बात है तो पूरे बिहार के किसी भी जिले में आयरन और आर्सेनिक वाली पानी नहीं मिल रहा है, उसे पहले ही दूर कर लिया गया है. लोगों को अब शुद्ध पानी मिल रहा है. अब इस तरह की कोई शिकायत कहीं से भी नहीं मिल रही है.

देखें रिपोर्ट

नालंदा के कुछ वार्ड में कुछ दिन पहले फ्लोराइड युक्त पानी पीने की बात सामने आने से जुड़े सवाल पर रामप्रीत पासवान ने कहा कि अगर इस तरह की खबर प्राप्त होती है और जब हम अपने अधिकारी को वहां भेजते हैं तो सत्यता नहीं पाई जाती है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी गया में शिकायत मिली थी और जब वहां पर पदाधिकारी को भेजा गया तो पदाधिकारी ने रिपोर्ट दी कि वहां पर ऐसी कोई बात नहीं है. लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है.

पीएचईडी मंत्री ने साफ तौर पर बताया कि जहां भी नल जल का काम हुआ है, वहां के लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है और जहां अभी काम नहीं हुआ है वहां 31 अक्टूबर तक लोगों को स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए विभाग के सभी छोटे-बड़े कर्मचारी और अधिकारी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कहीं से भी विभाग को पानी लीकेज या प्रदूषित पानी की समस्या की शिकायत मिलती है तो वहां विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए काम करते हैं.

रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ करते बताया कि नल जल योजना का लाभ सभी लोगों को मिलना है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सुबह 3:00 और शाम के 4 घंटे पानी की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित कराई जा रही है. इसमें किसी तरह की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है. पेयजल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई कोताही बरतने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'

वहीं, तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर मंत्री ने कहा कि हम लोगों का चुनाव लड़ने का तरीका अलग है. हमारी सरकार लगातार विकास का काम रही है और विकास की बदौलत ही जनता से वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद कुशेश्वरस्थान में 5 दिन रहकर प्रचारकर लौटे हैं. जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करने के लिए तैयार है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी अन्य दल पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं है लेकिन जो परिवारवाद में लिपटी हुई पार्टी के नेता हैं, वह तो अपने परिवार को भी नहीं संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में वो लोग जनता को कैसे संभालेंगे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज तक तो एक अध्यक्ष बना नहीं पाया, कभी मां-बेटा में सिमट कर रह गया है और बिहार में तो सब लोग जान ही रहे हैं. इसलिए वे इन लोगों की बातों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के 'विसर्जन' वाले बयान पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव की उम्र हो गई है. अब उम्र होने के साथ ही लालू यादव भसिया भी गए हैं. लालू यादव आज से नहीं बहुत पहले से ही इस तरह की बातें करते रहे हैं. वो जो भी कहें लेकिन हम लोग पढ़े-लिखे लोग हैं, कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.