पटना: बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जाता है कि राज्य के सीमावर्ती इलाके पूर्णिया, कटिहार खगड़िया, अररिया और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख
जानकारी के मुताबिक, असम के तेजपुर में भूकंप का केंद्र रहा है. भूकंप की तीव्रता 6,7 थी. इससे लोगों ने हल्का झटका महसूस किया.
भूकंप की सूचना पर लोग एक दूसरे को फोनकर खबर लेने लगे. इंटरनेट मीडिया पर भी इससे जुड़े संदेश साझा किए जाने लगे। करीब 7.51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. एहतियातन लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का छलका दर्द, कहा- 'इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया'
5 अप्रैल को आया था भूकंप
इससे पहले बिहार में 5 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, भागलपुर अररिया और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सिक्क्म एवं भूटान के सीमावर्ती इलाके में भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष
15 फरवरी को भी आया था भूकंप
बता दें कि इसी साल 15 फरवरी को 3.5 की तीव्रता से बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र बिहार के नालंदा से 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिमी दूर था. इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.