पटना: लॉकडाउन में फंसे कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों का जत्था लगातार पटना पहुंच रहा है. इन मजदूरों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो, इसके लिए पटना के जीरो माइल फोरलेन पर डीएम कुमार रवि ने विशेष नियंत्रण कक्ष बनवाया है. डीएम और पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा इस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे.
विशेष नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसएसपी
डीएम कुमार रवि ने कहा कि दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे प्रवासी मजदूरों को भरपेट खाना खिलाकर बस से दानापुर भेजा जाएगा. वहां सभी मजदूरी का मेडिकल चेकअप होगा. चेकअप के बाद बस-ट्रेन से सभी को घर भेजा जाएगा. फिलहाल ये विशेष नियंत्रण कक्ष बनने से प्रवासी मजदूरों में खुशी की लहर है.
प्रवासी मजदूरों का विशेष ख्याल
इस नियंत्रण कक्ष में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों का विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा हैं. डीएम कुमार रवि ने बताया कि दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को बस से पहले दानापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. मजदूरों की मेडिकल जांच के बाद जिला प्रशासन की बस उनको सुरक्षित घर पहुंचा रही है.