पटना: बिहार में खेलकूद (Bihar Sports News) की गतिविधि को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. पटना में इसकी शुरुआत पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Patliputra Sports Complex) में रविवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने झंडा फहराकर किया. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर भी लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने
इस मौके पर कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा और युवा एवं कला संस्कृति विभाग के निदेशक संजय सिन्हा मौजूद रहे. इसे प्रतियोगिता में पूरे पटना जिले के 490 स्कूल के 6 हजार के करीब संख्या में छात्र भाग ले रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता 18 खेल विधाओं के लिए आयोजित की गई है.
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कबड्डी खेल के लिए मैट की व्यवस्था है, लेकिन स्कूली बच्चों को यहां खुले में मिट्टी पर कबड्डी खेलाया गया, ऐसे में कई बच्चों के हाथ पैर में गिरने पर चोटे भी आई. बिहटा प्रखंड के ईस्ट एंड वेस्ट हाई स्कूल के शिक्षक विनय कुमार ने बताया कि बच्चों को खुले में मिट्टी के ओपन ग्राउंड पर कबड्डी का मैच कराया जा रहा है और इसके लिए मिट्टी पर चूना डालकर कोर्ट तैयार किया गया है.
इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. जिसका उद्देश्य बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देना है.
''इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं. सभी अपनी पूरी ताकत और शिद्दत के साथ खेलें और अपनी ऊर्जा को अनुशासन के साथ बांधिए. प्रधानमंत्री का कहना है कि खेलेगा भारत तो जीतेगा भारत, अगर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है और दुनिया के पटल पर आगे ले जाना है तो देश के बच्चों को खेलकूद में आगे आना होगा.''- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग
ये भी पढ़ें- बिहार कब खेलेगा ओलंपिक? जानें आखिर किन वजहों से ओलंपिक में नहीं पहुंच रहे यहां के खिलाड़ी
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद युवा एवं कला संस्कृति विभाग के निदेशक संजय सिन्हा ने कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि एक जिला स्तरीय टूर्नामेंट में इतनी अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 490 विद्यालयों से करीब 6000 की संख्या में बच्चे इस टूर्नामेंट में शामिल होने पहुंचे हैं. प्रदेश में बच्चे खेलकूद को लेकर कितने जागरूक हैं, यह इससे साफ झलकता है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP