पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधिक घटनाएं (Crime in Patna) काफी बढ़ गई हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एक बार फिर मनेर थाना (Maner Police Station) इलाके में शुक्रवार को एक दिव्यांग व्यक्ति (Divyang) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Patna News: असामाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में लगाई आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
यह घटना मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियरा के भवानी टोला गांव की है. जहां शुक्रवार को बदमाशों ने एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भवानी टोला निवासी 65 वर्षीय रूखी पासवान के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- फ़ुलवारी शरीफ में नगर परिषद की कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी के चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
मृतक रूखी पासवान, रामपुर दियारा के नजदीक पिछले कुछ वर्षों से चाय-नाश्ता का दुकान चलाता था. मृतक रूखी के पुत्र दरोगा पासवान और ने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के सिपाही राय से रात में टॉर्च जलाने को लेकर विवाद हुआ था. किसी सोचा नहीं था यह मामूली विवाद इतना बड़ा हो जायेगा. इसमें किसी की जान चली जाएगी.
'टॉर्च जलाने के विवाद को लेकर सिपाही राय ने उसके पिता रूखी पासवान को धमकी दी थी. इस विवाद का बदला लेने के लिए ही उसके पिता की हत्या कर दी गई.' : दरोगा पासवान, मृतक का बेटा
ये भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े मर्डर: ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर सिर में मारी गोली, हथियार लहराते भागे अपराधी
दरोगा पासवान ने मनेर थाने में सिपाही राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. आपको बता दें कि दिव्यांग रूखी पासवान जीवन-यापन के लिए चाय की दुकान चलाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि रूखी पासवान की दुकान के पास असामाजिक तत्व शराब पीते थे. रूखी इसका विरोध करते थे. पुलिस फिलहाल गांव में कैंप कर रही है और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना में मर्डर: पहले लाठी-डंडे से किया अधमरा, फिर गर्दन मरोड़ कर ले ली जान
'मृतक के बेटे दरोगा पासवान ने मनेर थाने में सिपाही राय को हत्या का अभियुक्त बनाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया में कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में गला रेत कर हत्या की गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.' : संतोष कुमार, दानापुर डीएसपी
ये भी पढ़ें- दानापुर में अपराधियों ने ऑटो रिक्शा चालक को सरेआम गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अपराधियों की बल्ले-बल्ले, अब मुखिया पति को मारी गोली