पटना: पटना यूनिवर्सिटी के सभी छात्र संगठन चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. मगध महिला कॉलेज की गेट पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सभी छात्र संगठनों के छात्र कॉलेज से निकलने वाली छात्राओं के हाथ में पर्चा थमाकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए नजर आए.
छात्र राजद कर रहा ट्रेजरर की पोस्ट पर वोट की अपील
छात्र राजद के सूर्य प्रकाश पटना साइंस कॉलेज के एक्स काउंसलर विक्की कुमार जो इस बार ट्रेजरर की पोस्ट पर खड़े है, उनके पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे. सूर्य प्रकाश ने बताया कि विक्की ने साइंस कॉलेज में काउंसलर रहते छात्रों की कई समस्याओं को दूर किया था. उम्मीद है कि वो कोषाध्यक्ष के पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
एबीवीपी का मुद्दा महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं
एबीवीपी के छात्र आदित्य नारायण ने बताया कि वो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार रोशन कुमार के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं. उनका मुख्य मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा और कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा.
एनएसयूआई पूरे पैनल के लिए मांग रहा वोट
एनएसयूआई छात्र संघ के अध्यक्ष अली ने बताया कि वो एनएसयूआई के पूरे पैनल के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि मगध महिला कॉलेज से अंजली सिन्हा उनकी प्रेसिडेंट पद की उम्मीदवार हैं और इस बार वो काफी मजबूत हैं. मगध महिला कॉलेज और पटना विमेंस कॉलेज से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मगध महिला कॉलेज से काउंसलर पद के लिए मानसी झा एनएसयूआई की उम्मीदवार हैं और उनके लिए भी वो समर्थन मांग रहे हैं.