ETV Bharat / city

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, हरहर महादेव से गुंजायमान हुआ मंदिर

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अलग-अलग मंदिरों में हजारों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:09 PM IST

पटना: सावन की अंतिम सोमवारी के दिन राज्य के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में हरहर महादेव की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालु बाबा भोले नाथ का अभिषेक बेलपत्र, धतूरा, अकमन के फूल, दूध, दही से करते नजर आए.

Last Somwari of Sawan
कतार में लगे श्रद्धालु

गौरीशंकर मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़
गायघाट स्थित गौरीशंकर मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में माता पार्वती और भोले शंकर का उद्गम एक साथ हुआ है. इसलिए सच्चे दिल से गौरी शंकर महाराज का जलाभिषेक या उनकी पूजा करते है, उन्हें मनोवांछित फल हासिल होता है.

पटना में भगवान शिव की पूजा करते भक्त

महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
किशनगंज में भी अंतिम सोमवार के दिन स्थानीय गौशाला शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर में हजारों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. औधरा घाट में स्नान करने के बाद भक्तों ने पवित्र जल के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग और चंदन के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान शिवालय में सुबह से ही भोले शंकर का उद्योष होता रहा और मंदिरों में घंटियां बजती रही.

किशनगंज में अंतिम सोमवारी की पूजा करते शिव भक्त

मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी
इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी की गई थी. मंदिर के आसपास कई तरह की दुकाने सजी रही. मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर नींबू-पानी और फर्स्ट एड की सुविधाओं का इंतजाम किया गया था. इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा.

Last Somwari of Sawan
मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी

महादेव को जल चढ़ाने से पाप मुक्त हो जाता है मनुष्य
दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. मान्यता है कि सावन में धर्मेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाने से मानव पाप मुक्त हो जाता है और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. मंदिर के पुजारी ने कहा कि साल के 12 महीनों में सावन को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. उन्होंने कहा कि बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर 100 वर्षों भी से भी पुराना है. दूर-दराज से लोग यहां आकर पूजा पाठ करते हैं और बाबा भोलेनाथ उनकी सारी मनोकामना पूरी करने के साथ ही उनके दुख हरने का काम करते हैं.

दरभंगा में सोमवारी की धूम

पटना: सावन की अंतिम सोमवारी के दिन राज्य के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में हरहर महादेव की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालु बाबा भोले नाथ का अभिषेक बेलपत्र, धतूरा, अकमन के फूल, दूध, दही से करते नजर आए.

Last Somwari of Sawan
कतार में लगे श्रद्धालु

गौरीशंकर मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़
गायघाट स्थित गौरीशंकर मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में माता पार्वती और भोले शंकर का उद्गम एक साथ हुआ है. इसलिए सच्चे दिल से गौरी शंकर महाराज का जलाभिषेक या उनकी पूजा करते है, उन्हें मनोवांछित फल हासिल होता है.

पटना में भगवान शिव की पूजा करते भक्त

महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
किशनगंज में भी अंतिम सोमवार के दिन स्थानीय गौशाला शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर में हजारों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. औधरा घाट में स्नान करने के बाद भक्तों ने पवित्र जल के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग और चंदन के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान शिवालय में सुबह से ही भोले शंकर का उद्योष होता रहा और मंदिरों में घंटियां बजती रही.

किशनगंज में अंतिम सोमवारी की पूजा करते शिव भक्त

मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी
इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी की गई थी. मंदिर के आसपास कई तरह की दुकाने सजी रही. मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर नींबू-पानी और फर्स्ट एड की सुविधाओं का इंतजाम किया गया था. इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा.

Last Somwari of Sawan
मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी

महादेव को जल चढ़ाने से पाप मुक्त हो जाता है मनुष्य
दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. मान्यता है कि सावन में धर्मेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाने से मानव पाप मुक्त हो जाता है और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. मंदिर के पुजारी ने कहा कि साल के 12 महीनों में सावन को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. उन्होंने कहा कि बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर 100 वर्षों भी से भी पुराना है. दूर-दराज से लोग यहां आकर पूजा पाठ करते हैं और बाबा भोलेनाथ उनकी सारी मनोकामना पूरी करने के साथ ही उनके दुख हरने का काम करते हैं.

दरभंगा में सोमवारी की धूम
Intro:सावन महीने के अंतिम सोमवारी के दिन राजधानी के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है।सभी शिव भक्तों में काफी जोश दिख रहा है हर शिवालय में हरहर महादेव की गूंज पूरे वातावरण में गूंज रही है।बाबा भोले नाथ पर श्रद्धालु बेलपत्र,धतूरा,अकमन का फूल,दूध,दही से जलाभिषेक कर रहे है।यह भव्य नजारा गायघाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर का है जँहा भक्तों को ऐसा मानना है कि यह गौरीशंकर का मंदिर यानी माता पार्वती और भोले शंकर का उद्गम एक साथ हुआ है इसलिय जो भी भक्त सच्चे दिल से गौरी शंकर महाराज का जलाभिषेक या पूजा करते है उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।इसलिय आज अंतिम सोमवारी को लेकर भी सभी शिवालयों में सबदीनो के अपेक्षा ज्यादा आज भीड़ देखी जा रही है।
देखिये एक रिपोर्ट।


Body:स्टोरी:-हरहर महादेव से गुंजा शिवालय।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-12-08-019.
एंकर:-पटना सिटी,सावन महीने के अंतिम सोमवारी के दिन राजधानी के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है।सभी शिव भक्तों में काफी जोश दिख रहा है हर शिवालय में हरहर महादेव की गूंज पूरे वातावरण में गूंज रही है।बाबा भोले नाथ पर श्रद्धालु बेलपत्र,धतूरा,अकमन का फूल,दूध,दही से जलाभिषेक कर रहे है।यह भव्य नजारा गायघाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर का है जँहा भक्तों को ऐसा मानना है कि यह गौरीशंकर का मंदिर यानी माता पार्वती और भोले शंकर का उद्गम एक साथ हुआ है इसलिय जो भी भक्त सच्चे दिल से गौरी शंकर महाराज का जलाभिषेक या पूजा करते है उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।इसलिय आज अंतिम सोमवारी को लेकर भी सभी शिवालयों में सबदीनो के अपेक्षा ज्यादा आज भीड़ देखी जा रही है।
देखिये एक रिपोर्ट।
बाईट(विश्नाथ शर्मा-गौरीशंकर मन्दिर के सचिव,संजय,आरती,अंजली)


Conclusion:सावन महीने के अंतिम सोमवारी के दिन राजधानी के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है।सभी शिव भक्तों में काफी जोश दिख रहा है हर शिवालय में हरहर महादेव की गूंज पूरे वातावरण में गूंज रही है।बाबा भोले नाथ पर श्रद्धालु बेलपत्र,धतूरा,अकमन का फूल,दूध,दही से जलाभिषेक कर रहे है।यह भव्य नजारा गायघाट स्तिथ गौरीशंकर मन्दिर का है जँहा भक्तों को ऐसा मानना है कि यह गौरीशंकर का मंदिर यानी माता पार्वती और भोले शंकर का उद्गम एक साथ हुआ है इसलिय जो भी भक्त सच्चे दिल से गौरी शंकर महाराज का जलाभिषेक या पूजा करते है उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।इसलिय आज अंतिम सोमवारी को लेकर भी सभी शिवालयों में सबदीनो के अपेक्षा ज्यादा आज भीड़ देखी जा रही है।
देखिये एक रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.