पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार (Nitish Government In Bihar) बनते ही जदयू में नाराजगी का दौर शुरू हो गया था. जदयू विधायक बीमा भारती ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्हाेंने मंत्री लेसी सिंह पर हत्या करवाने का आराेप लगाया (Minister Leshi Singh accused of murder). बीमा भारती का कहना था कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए. बीमा भारती ने इस्तीफा देने की पेशकश (JDU MLA Bima Bharti Offers To Resign) की थी.
इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक बीमा भारती पर भड़के बिहार के CM नीतीश कुमार, कहा.. जहां जाना है जाएं
5 करोड़ का भिजवाया कानूनी नोटिस: जदयू विधायक बीमा भारती के इस आराेप के खिलाफ मंत्री लेसी सिंह ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह जानकारी खुद बीमा भारती ने दी. बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह ने पांच करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है. कानूनी नोटस भिजवाया है (Leshi Singh sent notice to Bima Bharti). उन्हाेंने कहा कि हम अपने वकील के माध्यम से इस नोटिस का जवाब दे रहे हैं. बीमा भारती ने कहा ने कहा कि जो हत्या का आरोप हमने लगाया है हम उसपर अडिग हैं.
"हम अभी भी मानते हैं कि जिला परिषद की हत्या में उनका (लेसी सिंह) हाथ है. बजाप्ता उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इसका प्रमाण हमारे पास है. और हम अभी भी मुख्यमंत्री से मांग करते है की लेसी सिंह को मन्त्री पद से हटाया जाए".- बीमा भारती, जदयू विधायक
इसे भी पढ़ेंः बिहार में बढ़ते अपराध पर BJP का नीतीश पर निशाना- 'CM ने जंगलराज को राक्षस राज में बदल दिया'
उनसे जब पूछा गया कि आप जदयू में हैं. इस मामले को मुख्यमंत्री को बताये हैं कि नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सब पता है. और हम बीमार थे इसीलिए बात नहीं हुई लेकिन मीडिया के माध्यम से उन्हें सब पता चल चुका है. बीमा भारती के वकील अरुण कुमार मंडल ने बताया कि मेरे मुवक्किल पर जो आरोप है और जिस तरह के मानहानि का दावा (Defamation case against Bima Bharti) किया गया है, उसका हम जवाब दे रहे हैं. प्रमाण के साथ सारा जवाब दिया जा रहा है.