पटना: राजधानी में अपराधी, अपराध (Crime in Patna) की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार अपराध (Crime) होने से पहले अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों में दीपक उर्फ भैरव पर लूट के कई मामले राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- पति से छीना बैग तो 'पीटी उषा' बनी पत्नी, आरोपी को दबोचकर पुलिस के किया हवाले
पटना के पत्रकार नगर थाना (patrakaar nagar Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए थे. पुलिस की सूझबूझ से घटना घटित होने से पहले ही चारों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास इलाके के मानस मंदिर के समीप चार अपराधी इकट्ठा हुए थे.
जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों में दीपक उर्फ भैरव पर लूट के कई मामले राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. अपराधी दीपक उर्फ भैरव खेमनीचक का रहने वाला है. वहीं आदित्य कुमार, गौरव और राहुल उर्फ मोरगेन गिरफ्तार हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जिम का फीस चुकाने के लिए छीनता था मोबाइल, पुलिस हाजत में बंद होते ही दिखाने लगा करतब
अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल, तीन मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस की सघन पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि लूट की घटना को अंजाम देने के मकसद से इकठ्ठा हुए थे.
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों अपराधियों ने बताया कि बाईपास पर रात्रि को आने-जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनते थे. इसी कड़ी में शनिवार को लोगों को शिकार बनाने से पहले ये अपराधी पटना के पत्रकार नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए. यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला
ये भी पढ़ें- VIDEO : बेटा गया पनीर लाने...उचक्कों ने मां को लूट लिया, रो-रोकर बुरा हाल