पटनाः होली का त्योहार और रंगों की फुहार को इस बार भी कोरोना ने फीका कर दिया है. लगातार दूसरे साल होली के रंग में कोरोना ने भंग डाला है. मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग में होली समारोह का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार किसी तरह की हलचल नहीं देखी जा रही है. बिहार में खेली जाने वाली सियासी होली कोरोना के कारण इस बार भी फीका हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा
आपको याद है लालू की 'कुर्ता फाड़' होली ?
बिहार के सियासी होली की चर्चा वैसे तो पूरे देश में होती है. लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ होली को शायद ही कोई भूल पाए. लेकिन पिछले कुछ सालों से लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ हुड़दंग होली देखने को नहीं मिल रही है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव जेल में सजा काट रहे हैं. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुछ सालों से होली का आयोजन नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजनीतिक होली का आयोजन नहीं किया गया है.
सीएम आवास में सन्नाटा
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री आवास में भी किसी तरह का आयोजन नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी किसी तरह की हलचल नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश लालू प्रसाद यादव के मुकाबले पूरी तरह से सादगी भरा होली खेलते रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में अचानक नहीं बढ़ी नीतीश-तेजस्वी के बीच तल्खी, पढ़िये उबलते सियासत की इनसाइड स्टोरी
राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं
कोरोना के कारण मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. साथ ही घरों में रहकर ही होली मनाने की अपील की है. वहीं राज्यपाल फागू चौहान, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य हस्तियों ने राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.