ETV Bharat / city

मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर टू डोर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी - टीकाकरण

बिहार ने जहां अपने लक्ष्य के मुताबिक समय से पूर्व 6 करोड़ टीकाकरण (Vaccination) का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं 31 दिसम्बर 2021 तक 8 करोड़ से अधिक टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी दिशा में मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की शुरुआत हो रही है.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:44 PM IST

पटना: बिहार में मंगलवार से पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की शुरुआत हो रही है. इस अभियान के तहत टीकाकरण (Vaccination) की टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता करेगी, जो वैक्सीनेटेड नहीं है. प्रत्येक मोबाइल टीम ने एक वेरीफायर और एक वैक्सीनेटर होगा, जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. टीम द्वारा घर विजिट के दौरान पल्स पोलियो की तर्ज पर घरों के बाहर मार्किंग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में 31 दिसंबर तक 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रत्येक टीम को प्रतिदिन कम से कम 125 घरों का विजिट करना होगा. विजिट के बाद यदि घर के सभी सदस्य प्रथम खुराक ले चुके हैं तो उनके घर के बाहर 'CI P' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के किसी एक सदस्य द्वारा प्रथम खुराक नहीं लिया गया है तो 'CI X' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के सभी सदस्य दोनों खुराक ले लिए लिए हैं तो 'C2 P' का मार्किंग किया जाएगा और यदि घर के किसी भी एक या एक से अधिक सदस्यों द्वारा दूसरा खुराक नहीं लिया गया है तो 'C2 X' का मार्किंग किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह पल्स पोलियो की तर्ज पर होगा और इसको लेकर अंतिम दौर की तैयारियां चल रही है. 16 नवंबर से 27 नवंबर तक यह अभियान चलेगा और बीच में 21 नवंबर के दिन यह अभियान बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना से कैसे जीतेगा बिहार? 10 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लेने से किया इनकार, सर्वे में खुलासा

डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि जो जागरूक लोग हैं, वह अब तक वैक्सीनेशन करा चुके हैं. अब तक जो वंचित रह गए हैं, उनके लिए कई बार विशेष ड्राइव चला लेकिन ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लाने के लिए डोर टू डोर अभियान ही एकमात्र रास्ता बचा है. उन्होंने बताया कि पटना जिले में लगभग 1000 टीमें बनाई जा रही है और वैक्सीनेटर के तौर पर एएनएम रहेंगी. जो लोग अब तक वैक्सीनेटेड नहीं हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन दी जाएगी. यदि वैक्सीन के सेकेंड डोज का डेट 10 से 15 दिन बाद होगा तो उनके घर का मार्किंग होगा और फिर बाद में उनका अभियान चलाकर वैक्सीनेशन होगा.

पटना: बिहार में मंगलवार से पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) की शुरुआत हो रही है. इस अभियान के तहत टीकाकरण (Vaccination) की टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता करेगी, जो वैक्सीनेटेड नहीं है. प्रत्येक मोबाइल टीम ने एक वेरीफायर और एक वैक्सीनेटर होगा, जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. टीम द्वारा घर विजिट के दौरान पल्स पोलियो की तर्ज पर घरों के बाहर मार्किंग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में 31 दिसंबर तक 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रत्येक टीम को प्रतिदिन कम से कम 125 घरों का विजिट करना होगा. विजिट के बाद यदि घर के सभी सदस्य प्रथम खुराक ले चुके हैं तो उनके घर के बाहर 'CI P' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के किसी एक सदस्य द्वारा प्रथम खुराक नहीं लिया गया है तो 'CI X' का मार्किंग किया जाएगा. यदि घर के सभी सदस्य दोनों खुराक ले लिए लिए हैं तो 'C2 P' का मार्किंग किया जाएगा और यदि घर के किसी भी एक या एक से अधिक सदस्यों द्वारा दूसरा खुराक नहीं लिया गया है तो 'C2 X' का मार्किंग किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह पल्स पोलियो की तर्ज पर होगा और इसको लेकर अंतिम दौर की तैयारियां चल रही है. 16 नवंबर से 27 नवंबर तक यह अभियान चलेगा और बीच में 21 नवंबर के दिन यह अभियान बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना से कैसे जीतेगा बिहार? 10 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लेने से किया इनकार, सर्वे में खुलासा

डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि जो जागरूक लोग हैं, वह अब तक वैक्सीनेशन करा चुके हैं. अब तक जो वंचित रह गए हैं, उनके लिए कई बार विशेष ड्राइव चला लेकिन ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लाने के लिए डोर टू डोर अभियान ही एकमात्र रास्ता बचा है. उन्होंने बताया कि पटना जिले में लगभग 1000 टीमें बनाई जा रही है और वैक्सीनेटर के तौर पर एएनएम रहेंगी. जो लोग अब तक वैक्सीनेटेड नहीं हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन दी जाएगी. यदि वैक्सीन के सेकेंड डोज का डेट 10 से 15 दिन बाद होगा तो उनके घर का मार्किंग होगा और फिर बाद में उनका अभियान चलाकर वैक्सीनेशन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.