ETV Bharat / city

पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट - etv bharat

पटना में तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को जन्म (Corona Positive Women gave Birth to Children) दिया. जिनमें से एक महिला की डिलीवरी ऑपरेशन से की गई. कोरोना की तीसरी लहर में गर्भवती महिला के ऑपरेशन का ये पहला मामला था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Corona Cases in Patna
Corona Cases in Patna
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:06 AM IST

पटना: राजधानी पटना में कोरोना के केस (Corona Cases in Patna) बढ़ने के साथ ही गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को पीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई तो वहीं, दूसरी महिला की ऑपरेशन के बाद डिलीवरी की गई. डॉक्टरों की मानें तो जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं. दोनों नवजात बच्चों का भी कोरोना जांच किया गया और जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव

''कोरोना संक्रमित महिला जिसकी डिलीवरी ऑपरेशन से की गई है, उसका ऑपरेशन लगभग 45 मिनट तक चला. ऑपरेशन के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम गठित की गई और सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया. कोरोना की तीसरी लहर में गर्भवती महिला का प्रसव का ऑपरेशन का ये पहला मामला था. इससे पहले दूसरी लहर में 16 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है.''- डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच

वहीं, पटना के राजापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भी एक पॉजिटिव महिला ने नवजात को जन्म दिया है. जन्म के बाद बच्चे की कोरोना जांच कराई गई, जिसके बाद बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे को अलग से एनआईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. हालांकि, डॉक्टरों की मानें तो जच्चा और बच्चा दोनों की हालत ठीक है.

ये भी पढ़ें- Action में प्रशासन: रात 10 बजे तक खुली मिली दुकानें, जुर्माना लगाने पर गिड़गिड़ाने लगे दुकानदार

बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है. बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 फीसदी बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में कोरोना के केस (Corona Cases in Patna) बढ़ने के साथ ही गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को पीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई तो वहीं, दूसरी महिला की ऑपरेशन के बाद डिलीवरी की गई. डॉक्टरों की मानें तो जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं. दोनों नवजात बच्चों का भी कोरोना जांच किया गया और जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव

''कोरोना संक्रमित महिला जिसकी डिलीवरी ऑपरेशन से की गई है, उसका ऑपरेशन लगभग 45 मिनट तक चला. ऑपरेशन के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम गठित की गई और सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया. कोरोना की तीसरी लहर में गर्भवती महिला का प्रसव का ऑपरेशन का ये पहला मामला था. इससे पहले दूसरी लहर में 16 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है.''- डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच

वहीं, पटना के राजापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भी एक पॉजिटिव महिला ने नवजात को जन्म दिया है. जन्म के बाद बच्चे की कोरोना जांच कराई गई, जिसके बाद बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे को अलग से एनआईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. हालांकि, डॉक्टरों की मानें तो जच्चा और बच्चा दोनों की हालत ठीक है.

ये भी पढ़ें- Action में प्रशासन: रात 10 बजे तक खुली मिली दुकानें, जुर्माना लगाने पर गिड़गिड़ाने लगे दुकानदार

बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है. बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 फीसदी बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.