ETV Bharat / city

बिहार में कोरोना संक्रमण दर 3.5 फीसदी पहुंची, 6 हजार से अधिक नए मामले - बिहार के स्वास्थ्य विभाग

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लागातर उछाल देखा जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड 19 के छह हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार को पार कर गई है. इस बीच पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

corona
corona
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 12:45 PM IST

पटना: बिहार में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या (Number of active patients of corona) में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के छह हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार को पार कर गई है. इस बीच पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर आते ही फिर शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा, सेलिब्रिटी ने भी दिया साथ

बिहार में अब कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in bihar) 3.5 फीसदी पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को 6413 नए मामले सामने आए थे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 2,275 मरीज पटना जिले में सामने आए, जबकि बेगूसराय में 209, भागलपुर में 273, नालंदा में 215 तथा सहरसा में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई हैं.

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 82 हजार 377 नमूनों की जांच की गई है. इस बीच, राज्य में सात संक्रमित लोगो की मौत भी हुई है. इस दौरान 3,671 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बाद रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रिकवरी रेट 94.34 प्रतिशत दर्ज किया गया. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 तक पहुंच गई है. राज्य में राहत की बात है कि अधिकांश सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या (Number of active patients of corona) में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के छह हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार को पार कर गई है. इस बीच पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर आते ही फिर शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा, सेलिब्रिटी ने भी दिया साथ

बिहार में अब कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in bihar) 3.5 फीसदी पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को 6413 नए मामले सामने आए थे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 2,275 मरीज पटना जिले में सामने आए, जबकि बेगूसराय में 209, भागलपुर में 273, नालंदा में 215 तथा सहरसा में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई हैं.

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 82 हजार 377 नमूनों की जांच की गई है. इस बीच, राज्य में सात संक्रमित लोगो की मौत भी हुई है. इस दौरान 3,671 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बाद रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रिकवरी रेट 94.34 प्रतिशत दर्ज किया गया. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 तक पहुंच गई है. राज्य में राहत की बात है कि अधिकांश सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.