ETV Bharat / city

RJD और JDU के साथ जाएगी कांग्रेस, बोले भक्त चरण- बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक - बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों (Bihar Political Crisis) को देखते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा उलटफेर होगा, जो भारतीय राजनीतिक के लिए एक इतिहास बनेगा.

बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा
बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 2:28 PM IST

पटना: बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अब जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनना तय हो गया है. शाम 4 बजे नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल से मिलने जाएंगे. इस सरकार में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress in charge Bhakt Charan Das) का कहना है कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. आज ही बिहार में नई सरकार का रास्ता साफ हो जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: CM आवास पर JDU की अहम बैठक जारी, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा



बिहार में आज बड़ा उलटफेर: बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों देखते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे हुए हैं. इस दौरान आज वह अपने विधायकों के साथ 10 सर्कुलर रोड में राबडी आवास भी पहुंचे हैं. उससे पहले उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा है कि 'आज का दिन ऐतिहासिक होगा और कहीं न कहीं बिहार में आज बड़ा उलटफेर होगा, और इतना बड़ा उलटफेर होगा जो कि भारत के लिए एक इतिहास बनेगा.

नीतीश और तेजस्वी के बीच सरकार को लेकर चर्चा: गौरतलब है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर कयास तो काफी समय से लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी और जेडीयू नेताओं की हालिया बयानबाजी से ये साफ हो गया है कि एनडीए में सब कुछ सामान्य नही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बीजेपी के कई नेताओं के बयान से लगातार असहज होते रहे हैं. जिस की वजह से जेडीयू और बीजेपी के बीच खटास बढ़ा है. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ नीतीश कुमार की नजदीकियां भी बढ़ी हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सरकार को लेकर चर्चा भी लगातार हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पेच फंसा हुआ है.

नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा था. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने के लिए आज शाम चार बजे का समय मिला है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश दोपहर पैदल ही एक अणे मार्ग ससे राजभवन के लिए रवाना होंगे. इधर, बिहार में तमाम सियासी अटकलों के बीच राजभवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि महागठबंधन के घटक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तमाम नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच सकते हैं. वहीं आरजेडी की तरफ से खबर आ रही है कि राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों ने मांग की है कि डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग भी तेजस्वी यादव अपने पास रखें. बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में यह भी मांग उठी की स्पीकर का पद भी राजद को मिले. महागठबंधन के घटक दल सीपीआई माले को एक मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है. जबकि कांग्रेस को दो से तीन मंत्री पद मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: LIVE: बिहार में नई सरकार को लेकर बढ़ी हलचल, नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय- सूत्र

पटना: बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अब जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनना तय हो गया है. शाम 4 बजे नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल से मिलने जाएंगे. इस सरकार में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress in charge Bhakt Charan Das) का कहना है कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. आज ही बिहार में नई सरकार का रास्ता साफ हो जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: CM आवास पर JDU की अहम बैठक जारी, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा



बिहार में आज बड़ा उलटफेर: बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों देखते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे हुए हैं. इस दौरान आज वह अपने विधायकों के साथ 10 सर्कुलर रोड में राबडी आवास भी पहुंचे हैं. उससे पहले उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा है कि 'आज का दिन ऐतिहासिक होगा और कहीं न कहीं बिहार में आज बड़ा उलटफेर होगा, और इतना बड़ा उलटफेर होगा जो कि भारत के लिए एक इतिहास बनेगा.

नीतीश और तेजस्वी के बीच सरकार को लेकर चर्चा: गौरतलब है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर कयास तो काफी समय से लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी और जेडीयू नेताओं की हालिया बयानबाजी से ये साफ हो गया है कि एनडीए में सब कुछ सामान्य नही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बीजेपी के कई नेताओं के बयान से लगातार असहज होते रहे हैं. जिस की वजह से जेडीयू और बीजेपी के बीच खटास बढ़ा है. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ नीतीश कुमार की नजदीकियां भी बढ़ी हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सरकार को लेकर चर्चा भी लगातार हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पेच फंसा हुआ है.

नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा था. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने के लिए आज शाम चार बजे का समय मिला है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश दोपहर पैदल ही एक अणे मार्ग ससे राजभवन के लिए रवाना होंगे. इधर, बिहार में तमाम सियासी अटकलों के बीच राजभवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि महागठबंधन के घटक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तमाम नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच सकते हैं. वहीं आरजेडी की तरफ से खबर आ रही है कि राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों ने मांग की है कि डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग भी तेजस्वी यादव अपने पास रखें. बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में यह भी मांग उठी की स्पीकर का पद भी राजद को मिले. महागठबंधन के घटक दल सीपीआई माले को एक मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है. जबकि कांग्रेस को दो से तीन मंत्री पद मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: LIVE: बिहार में नई सरकार को लेकर बढ़ी हलचल, नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय- सूत्र

Last Updated : Aug 9, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.