ETV Bharat / city

कांग्रेस सांसद की पीएम से अपील- वैक्सीनेशन पर न हो सियासत, पूरे देश में निशुल्क हो टीकाकरण - कोविड टीकाकरण

कोरोना संकट को लेकर किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने पीएम मोदी से वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त और उचित कीमतों पर वैक्सीन मिलना चाहिए.

मोहम्मद जावेद
मोहम्मद जावेद
author img

By

Published : May 11, 2021, 5:22 PM IST

Updated : May 11, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद ने पीएम मोदी से देश में मुफ्त टीकाकरण करवाने की आग्रह किया है. साथ ही देश के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और दवाइयों के इंतजाम की भी अपील की है.

"देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसके मद्देनजर पर्याप्त संसाधन आपको मुहैया कराना चाहिए. सभी राज्यों को एक नजर से देखें और हर संभव मदद करें. जनता त्राहिमाम कर रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत है. इस आपात स्थिति में केंद्र सरकार बिहार की सहायता करे. बिहार में अस्पताल, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी है. बिहार में बक्सर में गंगा नदी किनारे मरीजों के शव का अंबार मिलना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कोरोना से हो रही मौतों को रोकने की जरूरत है."- मोहम्मद जावेद, किशनगंज सांसद

इसे भी पढ़ेंः आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?

केन्द्र पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप
किशनगंज सांसद ने कोरोना वैक्सीन पर हो रही राजनीति को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों का आरोप है कि केंद्र सरकार से उन्हें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं मिल रहा, जिसके कारण उनका वैक्सीन अभियान धीमा पड़ गया. वैक्सीन लगवाने के अलग अलग दाम भी लिए जा रहे हैं. कांग्रेस मांग कर रही है की सभी का मुफ्त टीकाकरण हो. दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि राज्यों को जितनी जरुरत है उतने वैक्सीन दिये जा रहे हैं एवं सभी राज्यों की कोरोना काल में हर संभव सहायता की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः नहीं थम रहा सिलसिला, UP-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा कर रहा हूं डीएम के आदेश का इंतजार

कोरोना का कहर जारी
कोरोना महामारी का संकट बरकरार है. लेकिन संक्रमितों की संख्या में पहले की अपेक्षा थोड़ी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में 329379 मामले सामने आए हैं. वहीं 355745 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से हो रही मौत के मामलों में भी कमी आयी है. 3877 लोगों की मौत हुई है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले चौबीस घंटों में 10,174 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

बक्सर में शव मिलने पर जताई चिंता
मोहम्मद जावेद ने बक्सर के गंगा घाट पर मिले शवों के अंबार पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद से क्षेत्र में महामारी को लेकर लोग डरे हुए हैं. शक है की कोरोना से मौत होने के बाद लोग शव को जला नहीं रहे हैं. जैसे-तैसे अंतिम संस्कार के नाम पर गंगा में फेंक दे रहे हैं.

नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद ने पीएम मोदी से देश में मुफ्त टीकाकरण करवाने की आग्रह किया है. साथ ही देश के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और दवाइयों के इंतजाम की भी अपील की है.

"देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसके मद्देनजर पर्याप्त संसाधन आपको मुहैया कराना चाहिए. सभी राज्यों को एक नजर से देखें और हर संभव मदद करें. जनता त्राहिमाम कर रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत है. इस आपात स्थिति में केंद्र सरकार बिहार की सहायता करे. बिहार में अस्पताल, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी है. बिहार में बक्सर में गंगा नदी किनारे मरीजों के शव का अंबार मिलना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कोरोना से हो रही मौतों को रोकने की जरूरत है."- मोहम्मद जावेद, किशनगंज सांसद

इसे भी पढ़ेंः आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?

केन्द्र पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप
किशनगंज सांसद ने कोरोना वैक्सीन पर हो रही राजनीति को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों का आरोप है कि केंद्र सरकार से उन्हें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं मिल रहा, जिसके कारण उनका वैक्सीन अभियान धीमा पड़ गया. वैक्सीन लगवाने के अलग अलग दाम भी लिए जा रहे हैं. कांग्रेस मांग कर रही है की सभी का मुफ्त टीकाकरण हो. दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि राज्यों को जितनी जरुरत है उतने वैक्सीन दिये जा रहे हैं एवं सभी राज्यों की कोरोना काल में हर संभव सहायता की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः नहीं थम रहा सिलसिला, UP-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा कर रहा हूं डीएम के आदेश का इंतजार

कोरोना का कहर जारी
कोरोना महामारी का संकट बरकरार है. लेकिन संक्रमितों की संख्या में पहले की अपेक्षा थोड़ी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में 329379 मामले सामने आए हैं. वहीं 355745 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से हो रही मौत के मामलों में भी कमी आयी है. 3877 लोगों की मौत हुई है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले चौबीस घंटों में 10,174 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

बक्सर में शव मिलने पर जताई चिंता
मोहम्मद जावेद ने बक्सर के गंगा घाट पर मिले शवों के अंबार पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद से क्षेत्र में महामारी को लेकर लोग डरे हुए हैं. शक है की कोरोना से मौत होने के बाद लोग शव को जला नहीं रहे हैं. जैसे-तैसे अंतिम संस्कार के नाम पर गंगा में फेंक दे रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.