ETV Bharat / city

पटना पहुंचीं मीरा कुमार, लालू के बयान पर कहा- वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं, इलाज की जरुरत - ईटीवी बिहार हिंदी न्यूज

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए पटना पहुंचीं. उन्होंने लालू यादव के बयान पर कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. उन्हें इलाज की जरुरत है. पढ़ें पूरी खबर.

meera Kumar
meera Kumar
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:21 PM IST

पटना: कांग्रेस नेत्री सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meera Kumar) आज पटना पहुंचीं. वह मंगलवार को उपचुनाव (Bihar Assembly by-election) के प्रचार में जाएंगी. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. जनता के बीच में अभी भी इस पार्टी की काफी लोकप्रियता है. इसी के चलते इस बार हमलोगों ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ये भी पढ़ें: 1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान को लेकर हालांकि कुमार ने सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष तौर कर कटाक्ष किया. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. उन्हें अभी और डॉक्टरों से इलाज करवाने की जरूरत है.

देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है. दलितों को लेकर जिस तरह का बयान लालू प्रसाद यादव ने दिया है, वह ठीक नहीं है. इससे बिहार की बदनामी होगी. हम नहीं चाहते हैं कि कोई राजनेता बयान देकर किसी भी समाज के लोगों को ठेस पहुंचाए.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी पर लालू यादव के दिए गए बयान का निकाला जा रहा गलत मतलब: जगदानंद

उन्होंने इस बात को दोहराया कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. मंगलवार को मीरा कुमार उपचुनाव को लेकर प्रचार में जाएंगी. उसी दिन उन्हें दिल्ली लौटना है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रविवार को दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले बिहार के सियासी हालात और कांग्रेस से गठबंधन टूटने की खबरों पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन. हारने के लिए उसको दे देते हम. जमानत जब्त कराने के लिए. भक्तचरण दास (Bhakt charan Das) के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने उन्हें 'भकचोन्हर दास' तक कह डाला था. उनके इसी बयान को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'लालू यादव को कड़ा डिसीजन लेना होगा, नहीं तो रोज परिवार में नौटंकी होती रहेगी'

पटना: कांग्रेस नेत्री सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meera Kumar) आज पटना पहुंचीं. वह मंगलवार को उपचुनाव (Bihar Assembly by-election) के प्रचार में जाएंगी. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. जनता के बीच में अभी भी इस पार्टी की काफी लोकप्रियता है. इसी के चलते इस बार हमलोगों ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ये भी पढ़ें: 1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान को लेकर हालांकि कुमार ने सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष तौर कर कटाक्ष किया. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. उन्हें अभी और डॉक्टरों से इलाज करवाने की जरूरत है.

देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है. दलितों को लेकर जिस तरह का बयान लालू प्रसाद यादव ने दिया है, वह ठीक नहीं है. इससे बिहार की बदनामी होगी. हम नहीं चाहते हैं कि कोई राजनेता बयान देकर किसी भी समाज के लोगों को ठेस पहुंचाए.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी पर लालू यादव के दिए गए बयान का निकाला जा रहा गलत मतलब: जगदानंद

उन्होंने इस बात को दोहराया कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. मंगलवार को मीरा कुमार उपचुनाव को लेकर प्रचार में जाएंगी. उसी दिन उन्हें दिल्ली लौटना है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रविवार को दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले बिहार के सियासी हालात और कांग्रेस से गठबंधन टूटने की खबरों पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन. हारने के लिए उसको दे देते हम. जमानत जब्त कराने के लिए. भक्तचरण दास (Bhakt charan Das) के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने उन्हें 'भकचोन्हर दास' तक कह डाला था. उनके इसी बयान को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'लालू यादव को कड़ा डिसीजन लेना होगा, नहीं तो रोज परिवार में नौटंकी होती रहेगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.