पटनाः कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान (Congress Leader Bhakt Charan Das Statement On Agnipath Scheme) दिया है. कल बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्नीपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी. उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर करने जा रही है. सेना में भर्ती की नई अग्नीपथ योजना पूंजीपतियों को संरक्षण देने के लिए लाया गया है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि 4 साल बाद अग्निपथ योजना के तहत कार्य करने वाले सेना के जवान रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी मित्र, बड़े-बड़े उद्योगपति और पूंजीपतियों के कंपनियों में गार्ड का काम करेंगे. निश्चित तौर पर योजना उन्हीं उद्योगपतियों के संरक्षण करने के लिए लायी गई है.
पढ़ें-Agnipath Scheme Protest : भोजपुर में टिकट बुकिंग काउंटर से लाखों की लूट
"कांग्रेस इस योजना का पुरजोर विरोध कर रही है और कल पूरे बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अग्नीपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी. इस दौरान लोगों को बताया जायेगा कि अग्निपथ योजना के पीछे भाजपा सरकार की क्या मंशा है. यह योजना देश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के साथ धोखा है." -भक्त चरण दास,बिहार कांग्रेस प्रभारी
योजना के खिलाफ हुई थी भारी तोड़फोड़ः आपको बता दें कि बिहार में इस योजना के खिलाफ भारी तोड़फोड़ की गई थी उपद्रवियों ने कई ट्रेन के बोगी को भी आग लगाया था. फिलहाल इस योजना के खिलाफ आंदोलन बंद है, लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस ने सत्याग्रह करने की घोषणा की है. कल बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्नीपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी.
पढ़ें-अग्निपथ : देखिए ट्रेन में आग कैसे लगायी गयी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पढ़ें-लखीसराय में विक्रमशिला और जनसेवा एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने लगायी आग, घंटों देरी से पहुंची पुलिस