ETV Bharat / city

महागठबंधन में 'फ्रेंडली वॉर' शुरू.. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव ने अभी कहा ही था कि चाहे तो कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतारे, इसके कुछ घंटे बाद ही काग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए.

कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 6:08 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Election In Bihar) से पहले महागठबंधन में जंग छिड़ गई है. इन दोनों सीटों पर आरजेडी (RJD) के द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान सीट से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है, वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. बताते चलें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होने हैं, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. लेकिन इससे पहले ही महागठबंधन में जंग छिड़ गई है.

इन सीटों पर आरजेडी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को मैदान में उतारा है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के बिना सहमति के उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर आज ही कहा है कि अगर कांग्रेस भी चाहे तो इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकता है. और इसके कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

इधर, NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी.

इधर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को JDU ने अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के वक्त NDA के नेता मौजूद थे. वहीं आरजेडी के प्रत्याशियों की घोषणा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे जिसके बाद अब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है.

बताते चलें कि चिराग पासवान भी इन दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतराने वाले हैं. चर्चा है कि जाप के पप्पू यादव भी तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इनके अलावा तमाम निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. 8 अक्टूबर तक कौन-कौन चुनावी मैदान होगा स्थिति साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं

2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति
विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. कुशेश्वरस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में कुल एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. यहां पर 2020 के चुनाव में कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां के मतदाताओं ने जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53980 वोट (39.55%) पड़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं ,जिनको 13362 मत (9.79 %) वोट मिला था.

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कुल तीन लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से एक लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के मेवालाल चौधरी को कुल 64468 मत (36.93%) प्राप्त हुए थे. यहां से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को कुल 57243 मत (32.8%) प्राप्त हुआ था.

पटनाः बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Election In Bihar) से पहले महागठबंधन में जंग छिड़ गई है. इन दोनों सीटों पर आरजेडी (RJD) के द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान सीट से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है, वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. बताते चलें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होने हैं, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. लेकिन इससे पहले ही महागठबंधन में जंग छिड़ गई है.

इन सीटों पर आरजेडी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को मैदान में उतारा है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के बिना सहमति के उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर आज ही कहा है कि अगर कांग्रेस भी चाहे तो इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकता है. और इसके कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

इधर, NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी.

इधर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को JDU ने अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के वक्त NDA के नेता मौजूद थे. वहीं आरजेडी के प्रत्याशियों की घोषणा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे जिसके बाद अब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है.

बताते चलें कि चिराग पासवान भी इन दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतराने वाले हैं. चर्चा है कि जाप के पप्पू यादव भी तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इनके अलावा तमाम निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. 8 अक्टूबर तक कौन-कौन चुनावी मैदान होगा स्थिति साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं

2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति
विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. कुशेश्वरस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में कुल एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. यहां पर 2020 के चुनाव में कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां के मतदाताओं ने जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53980 वोट (39.55%) पड़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं ,जिनको 13362 मत (9.79 %) वोट मिला था.

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कुल तीन लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से एक लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के मेवालाल चौधरी को कुल 64468 मत (36.93%) प्राप्त हुए थे. यहां से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को कुल 57243 मत (32.8%) प्राप्त हुआ था.

Last Updated : Oct 5, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.