पटना: राजधानी के गर्दनीबाग रोड नंबर 21 में रहने वाले लोगों का हाल इन दिनों बेहाल हो गया है. लोगों को ना तो आने जाने के लिए सड़क बची है और ना ही घरों में पानी आ रहा है. दरअसल रोड नंबर 21 के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य कर रही है, जिसने सड़क पर लोहे के पाइप गिरा कर सड़क जाम कर दिया गया है. बोरिंग की पाइप जिससे मोहल्ले में पानी आता है उसे तोड़ दिया गया है. जिसके कारण लोगों के घरों तक पेयजल नहीं पहुंच रहा है बल्कि सड़कों पर बर्बाद हो रहा है.
लिखित आवेदन को सरकार ने की अनदेखी
स्थानीय लोगों ने बताया कि 100 साल से पुराना यह सड़क है जहां लाखों की संख्या में लोग यहां रहते हैं. सभी को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्ड में रहने वाले लोगों का यह मुख्य सड़क मार्ग है. निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने सड़क बंद कर दिया है और बोरिंग वाले पाइप को भी तोड़ दिया है. जिस कारण मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों को पेयजल की काफी समस्या हो रही है. कई बार लोगों ने सरकार को आवेदन लिखकर इस बारे में अवगत कराया लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
लोगों को हो रही है पेयजल की समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि फिर से सरकार को आवेदन देंगे और उनसे मांग करेंगे कि हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि सरकार जल जीवन हरियाली अभियान पर जोर दे रही है लेकिन यहां पर पेड़ काटे जा रहे हैं और पानी की बर्बादी की जा रही है. सड़क को भी तहस-नहस कर दिया गया है जिस कारण आसपास के सभी सड़क जलमग्न हो गए हैं. इन सभी परेशानियों का सामना गृहिणियों को सबसे अधिक करना पड़ रहा है. प्रशासन की लापरवाही से लोगों को पेयजल और बिजली की परेशानियां झेलनी पड़ रही है.