पटनाः देशभर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना में भी कई जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हर साल की भांति इस साल भी कई पूजा स्थलों पर जाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बोले नीतीश- 'हम तो काम करते हैं.. हमें प्रचार-प्रसार पर भरोसा नहीं'
मुख्यमंत्री ने इस बार पटना एयरपोर्ट स्थिति स्टेट हैंगर, मुख्य सचिवालय और पुलिस परिवहन मुख्यालय में जाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. उन्होंने राज्य के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की. बताते चलें कि मुख्यमंत्री पिछले साल कोरोना के कारण मुख्यमंत्री कहीं नहीं गए थे.
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 2 सालों से पटना पुलिस लाइन एसक्यूआरटी और यातायात कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन नहीं हो पा रहा था. लेकिन इस साल धूमधाम से आयोजन किया गया. पुलिस लाइन के एसक्यूआरटी में आयोजित होने वाले समारोह में तमाम पुलिस पदाधिकारी भी शिरकत करते हैं.
इसे भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा पर सरेआम की अवैध हथियारों की पूजा, फोटो वायरल होते ही मच गया हड़कंप
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, पटना आईजी संजय सिंह के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया.