पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना में मेदांता अस्पताल के खुलने पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने इस दौरान 'JP' का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल से भी 'JP' जुड़ गया है. बता दें कि मेदांता का पूरा नाम जय प्रभा मेदांता अस्पताल है.
ये भी पढ़ें- बिहार को बड़ी सौगात: CM नीतीश और नरेश त्रेहान ने किया मेदांता हॉस्पिटल का उद्घाटन
''नरेश त्रेहान जी का देश के कई शहरों में अस्पताल है. अब इन्होंने बिहार के पटना में भी इसकी शुरुआत कर दी है. और जरा जान लीजिए नाम भी इनके साथ जुड़ गया, 'जय प्रभा मेदांता'. तो आप सोच लीजिए कि जेपी के साथ लगाव इनका रहेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, ''निश्चित रूप से सब लोगों के साथ बेहतर ट्रीटमेंट हो. ये तो है ही इनका बेहतर ट्रीटमेंट करने का संसाधन. डॉक्टर्स और इनके जो स्टाफ हैं सबको ये ले आए हैं. तो काम शुरू किया जाए. तो देखकर के आज मुझे खुशी हुई है. काफी संतुष्टि मिली है.''
बता दें कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा (Health Service) को विकसित करने की कड़ी में एक बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जय प्रभा मेदांता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर मेदांता ग्रुप के डायरेक्टर नरेश त्रेहान (Naresh Trehan), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.
जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने के बाद अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. पटना में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा मिल पाएगी. बताते चलें कि 19 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरूआत की थी. लेकिन संसाधन पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से पूरी तरह से इलाज शुरू नहीं हुआ था. हॉस्पिटल में सिर्फ ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थी और कोरोना काल में संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था.