ETV Bharat / city

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर लाया गया पटना, सीएम सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से पटना लाया गया. यहां सीएम, डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

CM Nitish Kumar paid tribute to Ram Vilas Paswan
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:44 PM IST

पटना: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है. एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान चिराग पासवान समेत करीब 40 लोग मौजूद थे.

देखें वीडियो

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:रामविलास पासवान थे शोषित और वंचित समाज की आवाज-शाहनवाज हुसैन

आशा पासवान को रोका गया

हालांकि, एयरपोर्ट पर उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गई जब रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान और दामाद अनिल कुमार को एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर मिल रहा आगंतुकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.

लंबे समय से थे बीमार

74 साल के रामविलास का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार देर शाम निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था.

पटना: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है. एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान चिराग पासवान समेत करीब 40 लोग मौजूद थे.

देखें वीडियो

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:रामविलास पासवान थे शोषित और वंचित समाज की आवाज-शाहनवाज हुसैन

आशा पासवान को रोका गया

हालांकि, एयरपोर्ट पर उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गई जब रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान और दामाद अनिल कुमार को एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर मिल रहा आगंतुकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.

लंबे समय से थे बीमार

74 साल के रामविलास का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार देर शाम निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.