पटना: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है. एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान चिराग पासवान समेत करीब 40 लोग मौजूद थे.
एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:रामविलास पासवान थे शोषित और वंचित समाज की आवाज-शाहनवाज हुसैन
आशा पासवान को रोका गया
हालांकि, एयरपोर्ट पर उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गई जब रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान और दामाद अनिल कुमार को एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर मिल रहा आगंतुकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.
लंबे समय से थे बीमार
74 साल के रामविलास का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार देर शाम निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था.