पटना : 7 सर्कुलर रोड आवास एक बार फिर से चर्चा में है. मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग आवास (1 Anne Marg CM House) में कुछ कार्य होना है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में शिफ्ट कर सकते हैं इसकी चर्चा है. मुख्यमंत्री के लिए 7 सर्कुलर रोड आवास (Nitish Kumar 7 circular road) तैयार किया जा रहा है. उनके सामान को भी वहां शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. हालांकि आधिकारिक रूप में इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
ये भी पढ़ें- CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि 7 सर्कुलर रोड आवास में नीतीश कुमार पहले भी रह चुके हैं. जब वह इस आवास को छोड़ कर गए थे तो बाद में इसे मुख्य सचिव के नाम से अलॉट कर दिया गया. मुख्य सचिव रहते दीपक कुमार इस आवाज में रहे भी हैं. नीतीश कुमार के लिए सात नंबर पहले से लकी रहा है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी 7 ही रहा है. इस आवास को उन्होंने अपने ढंग से तैयार भी करवाया था. चूंकि मुख्यमंत्री के लिए एक अन्ने मार्ग स्थित आवास ही चिन्हित है. इसलिए उन्हें वहां शिफ्ट होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- बिहार में नाईट कर्फ्यू: CM नीतीश की CMG के साथ बैठक खत्म
7 सर्कुलर रोड आवास को भूकंप से सुरक्षित तैयार किया गया है. 2015 विधानसभा का चुनाव इसी में रहते नीतीश कुमार ने जीता था और सरकार बनाई थी. अब एक बार फिर से इस आवास की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इसे तैयार किया जा रहा है. हालांकि अभी खरमास है, ऐसे में नीतीश कुमार फिलहाल शिफ्ट होंगे इसकी संभावना कम है. सूत्र बता रहे हैं कि खरमास के बाद यदि एक अन्ने मार्ग में काम लगा तो नीतीश कुमार यहां शिफ्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा तीसरी लहर में भी सीएम आवास में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में इस आवास को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखा जा रहा है. दूसरी लहर में भी चर्चा थी कि मुख्यमंत्री है यहां रह सकते हैं हालांकि शिफ्ट नहीं किये. इस बार भी मुख्यमंत्री आवास में निर्माण कार्य और कोरोना मामले को लेकर यह चर्चा है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल सीएम कार्यालय कुछ भी बोलने से बच रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP