पटना: बिहार की बेटी ज्योति की चर्चा आज देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है. उसके कार्यों के लिए हर तरफ उसकी सराहना की जा रही है. इस क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उसके साहसिक कार्य के लिए उसकी तारीफ की है. साथ ही उसे सम्मानित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.
पुरस्कृत करने की मांंग
इससे पहले लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 51,000 रुपये से उसकी मदद कर उसे स्नातक तक की पढ़ाई करवाने का विश्वास दिलाया. इसके बाद चिराग पासवान ने ज्योति कुमारी के नाम से राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा, जिसमें ज्योति के साहस को देखते हुए उसे 26 जनवरी को पुरस्कृत करने की मांग की.
कौन है ज्योति?
बता दें कि ज्योति दरभंगा की रहने वाली है, जो महज 15 साल की है. लॉकडाउन के बीच उसने अपने घायल पिता को अपनी पुरानी साइकिल पर बैठाकर गुरूग्राम से 1200 किमी की दूरी तय कर अपने घर ले आई. उसके इस कार्य की आज हर तरफ सराहना की जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने भी ज्योति की सराहना करते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया था, जिसके बाद से कई विपक्षी नेताओं ने भी उसे मदद पहुंचाने का वादा किया है.