पटना: बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी को लेकर बीजेपी के सुर बदल गए हैं. बीजेपी के नेता लगातार चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी ने एलजेपी को 'वोटकटवा' करार दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी पार्टी 'वोटकटवा' नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, जिसका मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि बीजेपी नेताओं पर दबाव है. मैं उनकी समस्या को समझ सकता हूं, वे बिहार के सीएम के दबाव में हैं.
पीएम मोदी का अंधसमर्थक
चिराग पासवान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान से मुझे ठेस पहुंची है लेकिन मैं समझ सकता हूं कि वे इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं. चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं.
-
तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020
पीएम मोदी का हनुमान
चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम अपने घोषणापत्र, प्रचार अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी हमारे लिए राम और मैं उनका हनुमान हूं. चिराग ने कहा जिसे पीएम मोदी की तस्वीर की जरूरत है, वे लगाएं हम तो पीएम के हनुमान हैं और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
-
पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020
चिराग ने आगे कहा कि 10 नवंबर को सब कुछ साफ हो जाएगा. जब बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी और बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा.