ETV Bharat / city

चिराग ने बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरा, पूछा- 19 लाख रोजगार का क्या हुआ?

एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने कहा कि रोजगार (Employment) को लेकर अभी भी बिहार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा करने वालों को सामने आकर जवाब देना चाहिए.

एलजेपी सांसद चिराग पासवान
एलजेपी सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:29 PM IST

पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 19 लाख लोगों को रोजगार (Employment) देने का वादा कर सरकार में आने वाले लोगों को बताना चाहिए कि अबतक कितने लोगों को रोजगार मिला है.

ये भी पढ़ें: पिता की पहली पुण्यतिथि के बाद पदयात्रा पर निकलेंगे चिराग पासवान

जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार में बैठे लोग ही बेरोजगारी पर विपक्ष से सवाल करते हैं, जबकि जवाब उन्हें देना चाहिए कि जो लोग 19 लाख रोजगार का वायदा कर सरकार में आए हैं वह अभी तक क्या कर रहे हैं. क्या बिहार से पलायन रुक गया है, क्या बेरोजगार लोगों को बिहार में रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है और लगातार बिहार के लोग पलायन कर दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाने पर मजबूर हैं.

देखें रिपोर्ट

चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. बहुत जल्द ही आप लोगों के सामने वह दो उम्मीदवार का नाम होगा, जो उपचुनाव में हमारी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:LJP ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखा पत्र

वहीं, पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और आरजेडी सांसद मीसा भारती पर प्राथमिकी दर्ज करने पर चिराग ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के बाद जो दोषी हो, उन पर कार्रवाई जरूरी होनी चाहिए.

इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि 8 अक्टूबर को दिल्ली में रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि कार्यक्रम दिल्ली में भी हो. उनकी काफी लोकप्रियता थी और सभी जगह लोगों की मांग है कि उनको लेकर कार्यक्रम किया जाए. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि उनके चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) भी पुण्यतिथि का आयोजन कर रहे हैं, वहां नीतीश कुमार भी जाएंगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 19 लाख लोगों को रोजगार (Employment) देने का वादा कर सरकार में आने वाले लोगों को बताना चाहिए कि अबतक कितने लोगों को रोजगार मिला है.

ये भी पढ़ें: पिता की पहली पुण्यतिथि के बाद पदयात्रा पर निकलेंगे चिराग पासवान

जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार में बैठे लोग ही बेरोजगारी पर विपक्ष से सवाल करते हैं, जबकि जवाब उन्हें देना चाहिए कि जो लोग 19 लाख रोजगार का वायदा कर सरकार में आए हैं वह अभी तक क्या कर रहे हैं. क्या बिहार से पलायन रुक गया है, क्या बेरोजगार लोगों को बिहार में रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है और लगातार बिहार के लोग पलायन कर दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाने पर मजबूर हैं.

देखें रिपोर्ट

चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. बहुत जल्द ही आप लोगों के सामने वह दो उम्मीदवार का नाम होगा, जो उपचुनाव में हमारी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:LJP ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखा पत्र

वहीं, पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और आरजेडी सांसद मीसा भारती पर प्राथमिकी दर्ज करने पर चिराग ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के बाद जो दोषी हो, उन पर कार्रवाई जरूरी होनी चाहिए.

इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि 8 अक्टूबर को दिल्ली में रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि कार्यक्रम दिल्ली में भी हो. उनकी काफी लोकप्रियता थी और सभी जगह लोगों की मांग है कि उनको लेकर कार्यक्रम किया जाए. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि उनके चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) भी पुण्यतिथि का आयोजन कर रहे हैं, वहां नीतीश कुमार भी जाएंगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.