पटना: राज्य में लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुए निर्माण कार्य एक बार फिर गति पकड़ेंगे. सरकार ने सभी जिलों में बालू समेत अन्य खनिज पदार्थ उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है. बंदोबस्तधारियों को खनिज पदार्थ लाने-ले जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बकायदा पास भी जारी होंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार की वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिलों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दिए निर्देश
खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि डीएम अपने प्रभार वाले जिलों में बंदोबस्तधारियों के साथ बैठक कर बालू घाटाें से समुचित खनन और उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करें. खान एवं भू-तत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने कहा है कि राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में जिलों में बालू की कमी का मुद्दा उठाया गया था. मुख्य सचिव ने कहा है कि हर हाल में जिलों में निर्माण कार्य के लिए आवश्यक बालू और दूसरे खनिज का प्रबंध सुनिश्चित करें.
बंदोबस्तधारियों के साथ बैठक करेंगे डीएम
प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि मुख्य सचिव के आदेश के बाद उनके निर्देश के आधार पर डीएम वैसे घाट जिन्हें पर्यावरण के सुरक्षा के लिहाज से खनन की स्वीकृति दी जा चुकी है, उनके बंदोबस्तधारियों के साथ बैठक करेंगे. अगर खनिज पदार्थ ढोने के दौरान उन्हें पास की जरुरत होती है तो उन्हें पास भी उपलब्ध कराएं जाए, ताकि आपूर्ति बाधित ना हो.