ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ, बोले सीएम- 2 साल में बदल जाएगी गांव की तस्वीर

बिहार की गलियों को सोलर लाइट से जगमग करने के उद्देश्य से ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुभारंभ करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 2:15 PM IST

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ (Chief Minister Rural Solar Street Light Scheme launching) किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम लोग योजना ही नहीं बनाते हैं योजना ठीक से कार्यान्वित हो इस पर भी काम करते है. दो साल में गांव की तस्वीर बदल जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी गांव के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे. ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने मंदार पर्वत रोप-वे का किया उद्घाटन, 4 मिनट में होगी शिखर की यात्रा

''अब सभी गांव में सोलर लाइट लगेंगे. गांव में अगर सोलर लाइट लग जाएंगे तो कितना अच्छा लगेगा. जरा याद करिए पहले गांव में वैसी रोशनी नहीं होती थी. साल-दो साल के अंदर गांव में या काम पूरा हो जाएगा. हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेंगे. हमने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच जगह पर सोलर लाइट लगवाया. जब सब कुछ बढ़िया ढंग से हो गया तो अब पूरे बिहार में सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हो रहा है. हम तो चाहेंगे कि बहुत जल्दी से जल्दी हो जाए. इसके मेंटिनेंस को हमेशा देखते रहना जरूरी है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

उपमुख्यमंत्री की फिर फिसली जुबानः इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सोलर स्ट्रीट लाइट से अपराध पर भी नियंत्रण में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के अनुभव का हम लोगों को भी मिल रहा है. सोलर लाइट का रिमोट से भी मॉनिटरिंग होगा और यह सबसे अच्छी बात है. यहां तेजस्वी यादव का टंग स्लिप भी हुआ. मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की जगह मुख्यमंत्री की दुर्दशा बोल गए, हालांकि तुरंत उन्होंने सुधार भी कर लिया.

तेजी से योजना पर काम करना हैः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेजी से काम होना चाहिये. इसका मेंटेनेंस ठीक से हो इस पर भी ध्यान देना है. मुख्यमंत्री ने कहा हम लोग तो सब काम कर रहे हैं, लेकिन प्रचार वही लोग कर रहे हैं जो कुछ काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी सरकार के द्वारा काम किया जा रहा है उस पर नजर बनाए रखें. कुछ लोग इधर-उधर करेंगे लेकिन भाईचारा बनाकर रखना है. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से गांव की तस्वीरें बदलने की तैयारी है. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की चर्चा की. उन्होंने कहा विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो बिहार का और कितना विकास होता.

बिहार के हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेगाः ग्रामीण क्षेत्रों के 109647 वार्डों में 11 लाख 77080 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. राज्य के सभी 8061 पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों, जैसे कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ सेंटर, पंचायत सरकार भवन और धार्मिक स्थल पर 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाया जाएगा. ब्रेडा द्वारा चयनित एजेंसियों के माध्यम से अगले 5 वर्षों तक मेंटेनेंस का कार्य भी होगा. इसकी निगरानी रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से की जाएगी. प्रत्येक इकाई की लागत ₹30669 होगी. इस योजना की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी. ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग के माध्यम से इस योजना को जमीन पर उतारा जाएगा.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ (Chief Minister Rural Solar Street Light Scheme launching) किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम लोग योजना ही नहीं बनाते हैं योजना ठीक से कार्यान्वित हो इस पर भी काम करते है. दो साल में गांव की तस्वीर बदल जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी गांव के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे. ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने मंदार पर्वत रोप-वे का किया उद्घाटन, 4 मिनट में होगी शिखर की यात्रा

''अब सभी गांव में सोलर लाइट लगेंगे. गांव में अगर सोलर लाइट लग जाएंगे तो कितना अच्छा लगेगा. जरा याद करिए पहले गांव में वैसी रोशनी नहीं होती थी. साल-दो साल के अंदर गांव में या काम पूरा हो जाएगा. हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेंगे. हमने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच जगह पर सोलर लाइट लगवाया. जब सब कुछ बढ़िया ढंग से हो गया तो अब पूरे बिहार में सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हो रहा है. हम तो चाहेंगे कि बहुत जल्दी से जल्दी हो जाए. इसके मेंटिनेंस को हमेशा देखते रहना जरूरी है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

उपमुख्यमंत्री की फिर फिसली जुबानः इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सोलर स्ट्रीट लाइट से अपराध पर भी नियंत्रण में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के अनुभव का हम लोगों को भी मिल रहा है. सोलर लाइट का रिमोट से भी मॉनिटरिंग होगा और यह सबसे अच्छी बात है. यहां तेजस्वी यादव का टंग स्लिप भी हुआ. मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की जगह मुख्यमंत्री की दुर्दशा बोल गए, हालांकि तुरंत उन्होंने सुधार भी कर लिया.

तेजी से योजना पर काम करना हैः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेजी से काम होना चाहिये. इसका मेंटेनेंस ठीक से हो इस पर भी ध्यान देना है. मुख्यमंत्री ने कहा हम लोग तो सब काम कर रहे हैं, लेकिन प्रचार वही लोग कर रहे हैं जो कुछ काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी सरकार के द्वारा काम किया जा रहा है उस पर नजर बनाए रखें. कुछ लोग इधर-उधर करेंगे लेकिन भाईचारा बनाकर रखना है. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से गांव की तस्वीरें बदलने की तैयारी है. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की चर्चा की. उन्होंने कहा विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो बिहार का और कितना विकास होता.

बिहार के हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेगाः ग्रामीण क्षेत्रों के 109647 वार्डों में 11 लाख 77080 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. राज्य के सभी 8061 पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों, जैसे कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ सेंटर, पंचायत सरकार भवन और धार्मिक स्थल पर 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाया जाएगा. ब्रेडा द्वारा चयनित एजेंसियों के माध्यम से अगले 5 वर्षों तक मेंटेनेंस का कार्य भी होगा. इसकी निगरानी रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से की जाएगी. प्रत्येक इकाई की लागत ₹30669 होगी. इस योजना की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी. ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग के माध्यम से इस योजना को जमीन पर उतारा जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.