पटना: बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स (BPSS 67th Prelims Exam) परीक्षा अब 21 सितंबर की बजाय 30 सितंबर शुक्रवार को होगी. दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक एग्जाम लिया जाएगा. परीक्षार्थियों के अनुरोध पर आयोग ने यह फैसला लिया है. यूपीएससी मेंस परीक्षा को देखते हुए आयोग ने ये निर्णय लिया है. 20 सितंबर तक आयोग के वेबसाइट पर परीक्षा को लेकर के अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स की परीक्षा अब 21 सितंबर के बजाय 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आयोग ने इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Date.. 20 और 22 सितंबर को दो पालियों में होगी BPSC 67वीं पीटी
BPSC PT परीक्षा के डेट में बदलाव : मिली जानकारी के अनुसार अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों की वजह से पूर्व की निर्धारित तिथि 21 सितंबर को बदलकर 30 सितंबर किया जा रहा है. आयोग ने अपनी नोटिफिकेशन में बताया है कि परीक्षा एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव नेचर का होगा जिसमें अभ्यर्थियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि परीक्षा का ई- एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट पर 20 सितंबर को अपलोड कर दिया जाएगाय
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा : आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार नहीं करेंगे और अपलोड करते ही अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करा लेंगे. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है कि अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. बताते चलें कि बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन क्वेश्चन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई थी.
BPSC परीक्षा को किया गया था रद्द : इसके बाद आयोग ने परसेंटाइल सिस्टम लागू कर 20 सितंबर और 22 सितंबर को 2 दिन में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने काफी प्रोटेस्ट किया. पटना की सड़कों पर हजारों अभ्यर्थी उतरे और आंदोलन किए. इसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने 21 सितंबर को 1 दिन में पूर्व की भांति ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया. लेकिन कई अभ्यर्थियों को परीक्षा के 21 सितंबर के तिथि से आपत्ति थी और इसको लेकर बोर्ड को आवेदन भी दिए थे. क्योंकि यूपीएससी मेंस की परीक्षा देशभर में 16 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जा रही है और कई अभ्यर्थियों को आपत्ति है कि उनका यूपीएससी परीक्षा का सेंटर किसी अन्य राज्य में है और उसी समय बिहार आकर बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में बैठना संभव नहीं है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की आवेदन को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की है और अभ्यर्थी आयोग के इस फैसले से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.