पटना: पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टराें की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिस मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टर तीन दिनों से हड़ताल पर थे, उसी घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जूनियर डॉक्टर उनलाेगाें को बुरी तरह पीट रहे हैं, जिनके परिजन की मौत अस्पताल में हाे गयी थी. वीडियो में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड पीड़ित परिजनों को जूनियर डॉक्टरों की चंगुल से छुड़ाकर ले जाता है, उसके बाद फिर से जूनियर डॉक्टर आते हैं सिक्योरिटी गार्ड को पीछे धक्का देते हैं और फिर दम भर कूटते हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद सोमवार काे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल वापस ले ली.
इसे भी पढ़ेंः 'विपक्ष को मजबूत करने देशाटन पर गए हैं स्वास्थ्य मंत्री, PMCH में हड़ताल से बेपरवाह हैं तेजस्वी'
वीडियो टाटा वार्ड का है. जिसमें जूनियर डॉक्टर मरीज के परिजन को बुरी तरह पीट रहे हैं. अन्य मरीजों के परिजन डॉक्टरों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन आक्रोशित जूनियर डॉक्टर किसी की नहीं सुनते हैं. वे लगातार परिजनों को पीटते रहते हैं. वीडियो चार मिनट से अधिक समय का है. वीडियो के सामने आने से पीएमसीएच में इलाज की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में जूनियर डॉक्टर इस बर्बर तरीके से परिजनों को पीट रहे हैं इसको देखने वाले कई अन्य परिजन डरकर अपने मरीज को गंभीर स्थिति से टाटा वार्ड से निकालकर पटना के दूसरे अस्पतालों में एडमिट करा दिया.
इसे भी पढ़ेंः PMCH में परिजनों और ट्रॉली वालों के बीच मारपीट, पिटाई से जख्मी हुए तीमारदार
क्या था मामलाः गुरुवार को अस्पताल में 70 वर्षीय एक मरीज की मौत हो जाती है. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. यहीं से विवाद तूल पकड़ा. शुरू में एक डॉक्टर और एक युवक में हाथापाई होती है और फिर थोड़ी देर में वार्ड में मौजूद सभी जूनियर डॉक्टर जुटते हैं और बेरहमी से मृतक के दोनों परिजन को दौड़ा दौड़ा कर मारते हैं.
हड़ताल पर चले गये थे जूनियर डॉक्टरः घटना के बाद से ही पीएमसीएच अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और अस्पताल प्रबंधन को लिखित में शिकायत किया कि अगर डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं दी गई तो मरीजों के परिजनों के द्वारा कभी भी हमला हो सकता है. और इस स्थिति में मरीज का इलाज डॉक्टर कैसे कर पाएंगे.
वीडियो में झड़प का एक हिस्सा दिखाया गयाः मारपीट के इस CCTV फुटेज पर पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीपन ने कहा कि वह झड़प से इंकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन झड़प दोनों तरफ से हुई. वीडियो में झड़प का एक हिस्सा दिखाया गया है जिसमें जूनियर डॉक्टर विक्टिम नजर आ रहे हैं. परिजनों की तरफ से पहले हिंसा हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः 28 सितंबर को IGIMS में जूनियर रेजिडेंट के 70 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू
जूनियर डॉक्टर की मांग
- अस्पताल में पुराने गार्ड को बदलकर हथियारबंद नए गार्ड तैनात किए जाएं
- इमरजेंसी वार्ड में परिजनों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की जाए
- अस्पताल में नियमित निरीक्षण किया जाए
- बाहरी लोगों के जमावड़े पर रोक लगायी जाए
हड़ताल वापस लेने का निर्णयः पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीपन ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के साथ उन लोगों की आज लंबी बैठक चली. जिसमें सभी ने उन लोगों की मांगों को जायज ठहराया और कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों को सुरक्षा देने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों को एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद उन लोगों ने अस्पताल में चार दिन से चल रही हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है. वायरल वीडियो प्रकरण पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. ईटीवी भारत ने अस्पताल प्रबंधन से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी. Etv bharat वायरल वीडियो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है.