पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर घटक दलों ने सीटों का ऐलान तो कर दिया है लेकिन आम सहमति नहीं बनाए जाने से विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नाराज है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने तो सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान भी कर दिया है. उनके तेवर में जितनी तल्खी है, उतनी तल्खी हम पार्टी के नेताओं में नहीं है. शायद हम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आश्वासन दे दिया गया है कि आने वाले विधान परिषद चुनाव में उन्हें एडजस्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'
बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में एनडीए की ओर से एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि अभी तो वे एनडीए में हैं लेकिन कल रहेंगे या नहीं कोई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बार-बार एनडीए में उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे समाज और मांझी जी को अपमानित किया जा रहा है. मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कि मुझे एनडीए से बाहर कर दिया गया है. मैं हर स्थिति के लिए तैयार हूं और हक की लड़ाई लड़ने के लिए मैं बताते के लिए मंदिर भी तोड़ सकता हूं.
तो क्या विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी एनडीए छोड़ सकते हैं (Mukesh Sahani May Leave NDA), इस सवाल पर अब चर्चा तेज होने लगी है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सीटों पर एलान से पहले सहयोगी दलों से बात की जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी दलों को आमंत्रित किया जाना चाहिए था. हमारे नेता आ रहे हैं, उसके बाद हालात पर चर्चा होगी.
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. कुछ सहयोगी दलों की नाराजगी जरूर है लेकिन उन्हें समझा दिया जाएगा और उनकी नाराजगी भी दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP