ETV Bharat / city

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी मीटिंग - Bihar cabinet meeting in Patna

आज होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) अब वाल्मीकि नगर की बजाय राजधानी पटना में ही होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कई अहम एजेंडों पर कैबिनेट अपनी स्वीकृति दे सकती है.

CABINET MEETING
CABINET MEETING
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:28 AM IST

पटना: आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. चर्चा यह भी थी कि 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक होगी, लेकिन 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं, 23 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. इसलिए वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को नहीं कर पटना में ही करने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री पहले भी साल की अंतिम कैबिनेट बैठक पटना से बाहर करते रहे हैं और बड़े फैसले लेते रहे हैं. इस बार भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रही तो इस साल पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाल केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

आपको बताएं कि कैबिनेट की बैठक के लिए वाल्मीकि नगर में पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिलहाल कैबिनेट की बैठक इस बार पटना में ही होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर कैबिनेट अपनी रजामंदी दे सकती है.

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना आयुर्वेद कॉलेज (Patna Ayurveda College) और तिब्बती यूनानी कॉलेज (Tibetan Greek College) का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुरानी चिकित्सीय पद्धति को विस्तार करने के लिए हमने आज निरीक्षण किया है. साथ ही कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को समीक्षा बैठक करने के बाद काफी कुछ विस्तार से बात होगी.

नोट- ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. चर्चा यह भी थी कि 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक होगी, लेकिन 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं, 23 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. इसलिए वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को नहीं कर पटना में ही करने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री पहले भी साल की अंतिम कैबिनेट बैठक पटना से बाहर करते रहे हैं और बड़े फैसले लेते रहे हैं. इस बार भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रही तो इस साल पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाल केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

आपको बताएं कि कैबिनेट की बैठक के लिए वाल्मीकि नगर में पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिलहाल कैबिनेट की बैठक इस बार पटना में ही होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर कैबिनेट अपनी रजामंदी दे सकती है.

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना आयुर्वेद कॉलेज (Patna Ayurveda College) और तिब्बती यूनानी कॉलेज (Tibetan Greek College) का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुरानी चिकित्सीय पद्धति को विस्तार करने के लिए हमने आज निरीक्षण किया है. साथ ही कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को समीक्षा बैठक करने के बाद काफी कुछ विस्तार से बात होगी.

नोट- ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.