पटना: बिहार में आज से बस में सफर करना महंगा हो गया है. आज से बस में सफर करने वालों को 18 से 20% फीसदी अधिक किराया ( Bus Fair Hiked in Bihar ) देना होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ( Bihar State Bus Service ) ने आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया है.
परिवहन विभाग ( Bihar Transport Department ) की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए प्रति किलोमीटर 1.70 रुपये की दर से बस का किराया देना होगा. वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए प्रति किलोमीटर दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया लोगों को चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में बस का सफर हुआ महंगा, जानिए कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब
जानकारी के अनुसार, बुधवार से बिहारशरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को अब 116 रुपये किराया देना होगा जो पहले केवल 90 रुपये देना पड़ता था. वहीं, पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपया कर दिया गया है जो पहले 90 रुपये था.
इसके अलावा पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपये के बदले 165 रुपये भरने होंगे. पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह 297 रुपये था. पटना बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपया कर दिया गया है था जो पहले केवल 257 रुपये था. इसके अलावा पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था जो बढ़कर 222 रुपये कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : आगे बाराती, पीछे बैंड बाजा... दूल्हे राजा को लाने घोड़ी से ससुराल पहुंची एयर होस्टेस दुल्हनिया
पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपये कर दिया गया है जो पहले145 रुपये था. पटना छपरा का पुराना किराया 90 रुपये था जो बढ़कर 116 रुपये हो गया है. पटना से बक्सर का किराया 193 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 157 रुपये था. वहीं, पटना से बाल्मीकि नगर एसी बस का किराया 451 कर दिया गया है जो पहले 376 रुपये था. पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए कर दिया गया है जबकि पहले ये 158 रुपये था.
इसी तरह पटना-दरभंगा का किराया पहले 193 रुपए कर दिया गया है जो पहले 136 रुपये था. पटना से पूर्णिया एसी बस का किराया 468 रुपये कर दिया गया है जबकि पुराना किराया 410 रुपये था. इसी तरह पटना-कटिहार एसी बस का किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 420 रुपये था.
ये भी पढ़ें -बिहार में महंगा हुआ बस का सफर, प्रस्तावित भाड़े पर परिवहन विभाग ने लोगों से मांगी आपत्ति और सुझाव
बता दें कि डीलक्स बसों का किराया पहले 1.36 रुपये प्रति किलोमीटर था जो अब बढ़कर 1.70 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. डीलक्स एसी बसों का किराया पहले 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर था वह बढ़कर दो रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. वहीं, वोल्वो और मर्सिडीज बसों का किराया पहले दो रुपये प्रति किलोमीटर था जो बढ़कर 2.5 रुपये किलोमीटर हो गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP