ETV Bharat / city

BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट - BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा

बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा समाप्त हो गई है. बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (Chairman of BPSC Commission Atul Prasad) ने बताया कि परीक्ष कदाचार मुक्त हुई है. पटना के टीपीएस कॉलेज में कुछ अभ्यर्थियों ने पैसे लेकर अंदर जाने का आरोप लगाया था जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं आई है.

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:13 PM IST

पटना: बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को समाप्त (BPSC 67th Prelims Exam Ended) हो गई. परीक्षा समाप्त होने के बाद बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. इसके परिणाम स्वरूप परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में इस बार तीन चीज में परिवर्तन लाया गया और यह कारगर सिद्ध हुआ. पहला यह कि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश कर जाना है, उसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

ये भी पढे़ं- BPSC 67th Prelims Date.. 20 और 22 सितंबर को दो पालियों में होगी BPSC 67वीं पीटी

'दूसरा यह कि पिछली बार जो गलती हुई थी कि क्वेश्चन पेपर सेंटर पर पहले पहुंच गया था और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में आ और जा रहे थे, ऐसे में इस बार इस प्रकार की घटना ना हो और क्वेश्चन पेपर वायरल होने जैसी घटना ना हो इसको लेकर क्वेश्चन पेपर सीलबंद स्टील के बक्से में सेंटर पर भेजा गया. यह 11:00 बजे के बाद भेजा गया जब परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थी प्रवेश कर चुके थे. क्वेश्चन पेपर्स भरे स्टील के बक्से में स्मार्ट लॉक लगाया गया था और इसका पासवर्ड परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले जिला को भेजा गया. परीक्षा शुरू होने से थोड़ी समय पहले सेंटर सुपरिटेंडेंट को पासवर्ड बताया गया. इसके बाद क्वेश्चन पेपर खोलने के आखिरी चरण में जब क्वेश्चन पेपर भरा लिफाफा निकला तो परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने सील बंद लिफाफे को खोला गया. इतना ही नहीं परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट को रिटर्न लिफाफे में छात्रों के सामने ही सील बंद किया गया.' - अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, BPSC आयोग

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जिला से कंट्रोल रूम में ओएमआर शीट आने शुरु होंगे और इसको लेकर के आयोग कार्यालय में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मीडियाकर्मियों के लिए आमंत्रण है कि जब तक ओएमआर शीट आते रहेगा वो मीडिया सभागार में बैठकर ओएमआर शीट को कैसे कहां रखा जा रहा है, इसे लाइव देख सकते हैं. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से. स्ट्रांग रूम में भी स्मार्ट ताला लगा हुआ है और इसका पॉसवर्ड कुछ चुनिंदा अधिकारियों के पास ही है. इसकी खासियत यह है कि कब किस अधिकारी के आईडी से यह ताला खुलता है तो सारा रिकॉर्ड इसमें रहेगा. ओएमआर शीट के मूल्यांकन के दौरान भी मूल्यांकन कैसे किया जा रहा है, मीडिया कर्मी आकर लाइव देख सकते हैं.

BPSC 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को समाप्त : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि वह बीपीएससी के एग्जाम सेशन को सुचारू बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और संभव है कि 68वीं बीपीएससी का मेंस जनवरी में कंडक्ट करा लिया जाएगा. इसके लिए अब तक 200 से अधिक पदों पर रिक्तियां आई है जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग का भी कुछ पद जुड़ा है. इसके अलावा 69 वीं बीपीएससी मई में संपन्न कराने की संभावना बन रही है. बीपीएससी ने अपना एग्जाम कैलेंडर तैयार कर लिया है, बीपीएससी के अगले प्रीलिम्स परीक्षा में कई प्रकार के बदलाव किए जाएंगे और इसकी सूचना भी समय पर दी जाएगी.


पटना के टीपीएस कॉलेज के छात्रों ने लगाया आरोप : पटना के टीपीएस कॉलेज में कुछ अभ्यर्थियों ने पैसे लेकर अंदर जाने का आरोप लगाया था जिस पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं आई है. 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को कहीं भी परीक्षा सेंटर पर अंदर प्रवेश नहीं दिया गया है. किसी परीक्षार्थी को 11:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिला होगा तो वह इस प्रकार का आरोप लगा सकता है. लेकिन यह सब आरोप बेबुनियाद हैं.

BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा कदाचार मुक्त समाप्त : उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 4.75 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. प्रदेश के सभी 1153 परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी. दिन के 11:00 बजे से परीक्षा संपन्न होने के समय 2:00 बजे तक 3 घंटे के लिए जैमर पूरी तरह से सक्रिय रहा. जैमर कैसा काम कर रहा है, इसको लेकर 1 दिन पूर्व सभी जैमर की टेस्टिंग कर ली गई थी. वहीं परीक्षा नियंत्रक और आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक आ जाएगा और मेंस परीक्षा दिसंबर तक हर हाल में आयोजित करा ली जाएगी. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर इस बार 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया है.

पटना: बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को समाप्त (BPSC 67th Prelims Exam Ended) हो गई. परीक्षा समाप्त होने के बाद बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. इसके परिणाम स्वरूप परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में इस बार तीन चीज में परिवर्तन लाया गया और यह कारगर सिद्ध हुआ. पहला यह कि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश कर जाना है, उसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

ये भी पढे़ं- BPSC 67th Prelims Date.. 20 और 22 सितंबर को दो पालियों में होगी BPSC 67वीं पीटी

'दूसरा यह कि पिछली बार जो गलती हुई थी कि क्वेश्चन पेपर सेंटर पर पहले पहुंच गया था और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में आ और जा रहे थे, ऐसे में इस बार इस प्रकार की घटना ना हो और क्वेश्चन पेपर वायरल होने जैसी घटना ना हो इसको लेकर क्वेश्चन पेपर सीलबंद स्टील के बक्से में सेंटर पर भेजा गया. यह 11:00 बजे के बाद भेजा गया जब परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थी प्रवेश कर चुके थे. क्वेश्चन पेपर्स भरे स्टील के बक्से में स्मार्ट लॉक लगाया गया था और इसका पासवर्ड परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले जिला को भेजा गया. परीक्षा शुरू होने से थोड़ी समय पहले सेंटर सुपरिटेंडेंट को पासवर्ड बताया गया. इसके बाद क्वेश्चन पेपर खोलने के आखिरी चरण में जब क्वेश्चन पेपर भरा लिफाफा निकला तो परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने सील बंद लिफाफे को खोला गया. इतना ही नहीं परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट को रिटर्न लिफाफे में छात्रों के सामने ही सील बंद किया गया.' - अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, BPSC आयोग

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जिला से कंट्रोल रूम में ओएमआर शीट आने शुरु होंगे और इसको लेकर के आयोग कार्यालय में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मीडियाकर्मियों के लिए आमंत्रण है कि जब तक ओएमआर शीट आते रहेगा वो मीडिया सभागार में बैठकर ओएमआर शीट को कैसे कहां रखा जा रहा है, इसे लाइव देख सकते हैं. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से. स्ट्रांग रूम में भी स्मार्ट ताला लगा हुआ है और इसका पॉसवर्ड कुछ चुनिंदा अधिकारियों के पास ही है. इसकी खासियत यह है कि कब किस अधिकारी के आईडी से यह ताला खुलता है तो सारा रिकॉर्ड इसमें रहेगा. ओएमआर शीट के मूल्यांकन के दौरान भी मूल्यांकन कैसे किया जा रहा है, मीडिया कर्मी आकर लाइव देख सकते हैं.

BPSC 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को समाप्त : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि वह बीपीएससी के एग्जाम सेशन को सुचारू बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और संभव है कि 68वीं बीपीएससी का मेंस जनवरी में कंडक्ट करा लिया जाएगा. इसके लिए अब तक 200 से अधिक पदों पर रिक्तियां आई है जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग का भी कुछ पद जुड़ा है. इसके अलावा 69 वीं बीपीएससी मई में संपन्न कराने की संभावना बन रही है. बीपीएससी ने अपना एग्जाम कैलेंडर तैयार कर लिया है, बीपीएससी के अगले प्रीलिम्स परीक्षा में कई प्रकार के बदलाव किए जाएंगे और इसकी सूचना भी समय पर दी जाएगी.


पटना के टीपीएस कॉलेज के छात्रों ने लगाया आरोप : पटना के टीपीएस कॉलेज में कुछ अभ्यर्थियों ने पैसे लेकर अंदर जाने का आरोप लगाया था जिस पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं आई है. 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को कहीं भी परीक्षा सेंटर पर अंदर प्रवेश नहीं दिया गया है. किसी परीक्षार्थी को 11:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिला होगा तो वह इस प्रकार का आरोप लगा सकता है. लेकिन यह सब आरोप बेबुनियाद हैं.

BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा कदाचार मुक्त समाप्त : उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 4.75 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. प्रदेश के सभी 1153 परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी. दिन के 11:00 बजे से परीक्षा संपन्न होने के समय 2:00 बजे तक 3 घंटे के लिए जैमर पूरी तरह से सक्रिय रहा. जैमर कैसा काम कर रहा है, इसको लेकर 1 दिन पूर्व सभी जैमर की टेस्टिंग कर ली गई थी. वहीं परीक्षा नियंत्रक और आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक आ जाएगा और मेंस परीक्षा दिसंबर तक हर हाल में आयोजित करा ली जाएगी. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर इस बार 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.