पटनाः कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस संक्रमण (Black Fungus Infection) काफी तेजी से फैल रहा है. सैकड़ों की संख्या में रोज मरीज मिल रहे हैं. बिहार में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस और फिर येलो फंगस ने चिंता बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ेंः जानिए कितनी खतरनाक है फंगस, क्या है अलग-अलग रंगों का राज?
यूपी में मिला येलो फंगस का मरीज
येलो फंगस संक्रमण के एक मरीज की पुष्टि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है. विशेषज्ञों के मुताबिक येलो फंगस, ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस (White Fungus Infection) से कहीं ज्यादा खतरनाक है. येलो फंगस संक्रमित मरीज का इलाज गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में चल रहा है.
बिहार में व्हाइट फंगस के 4 मरीजों की पुष्टि
बता दें कि बिहार में कुछ दिन पहले व्हाइट फंगस के चार मरीज बिहार में मिले थे. व्हाइट फंगस भी ब्लैक फंगस से अधिक घातक है. अगर ऐसे मरीजों का समस्य पर इलाज ना किया जाए तो गंभीर समस्या पैदा होने का खतरा रहता है.
इसे भी पढ़ेंः बच्चों में भी ब्लैक फंगस का खतरा, ऐसे करें बचाव
29 राज्यों में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
ब्लैक फंगस को हाल ही में 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने महामारी घोषित किया है. लेकिन इन सब के बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इन फंगसों में कौन सा ज्यादा खतरनाक है? साथ ही यह भी कि ब्लैक-व्हाइट या फिर येलो फंगस के लक्षण क्या हैं और इन लक्षणों के मिलने के बाद हमें क्या करना चाहिए?
क्या है ब्लैक फंगस?
ब्लैक फंगस या म्यूकोमाइकोसिस चेहरे, नाक, आंख के ऑर्बिट और यहां तक की दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकता है. कुछ मामलों में इससे देखने में नुकसान पहुंच सकता है. ये संक्रमण फेफड़ों में भी फैल सकता है.
क्या है व्हाइट फंगस?
विशेषज्ञों की मानें तो व्हाइट फंगस का संक्रमण ब्लैक फंगस की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. ये बीमारी फेफड़ों को बुरी तरह नुकसान पहुंची है. इससे शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंच सकता है. व्हाइट फंगस खूब घातक साबित हो सकता है और ये दिमाग, श्वसन प्रणाली और पाचन तंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है.
क्या है येलो फंगस?
येलो फंगस, ब्लैक और व्हाइट फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक बीमारी है. अगर इसका इलाज ना करवाया जाए तो येलो फंगस से किसी शख्स की मौत भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि येलो फंगस मुख्य रूप से खराब स्वच्छता के कारण होता है. इसलिए जरूरी है कि अपने घर और आसपास साफ सुथरा रखा जाए.