पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बांकीपुर विधानसभा में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करवाया. पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील पर चलाये जा रहे अभियान के तहत उन्होंने जरुरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री वितरित करवाई.
सांसद की लोगों से अपील
विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर जारी इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने-पीने के सामान की दिक्कत न हो, इसीलिए यह मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंंने सभी से आग्रह किया कि पूरे अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें. आपकी इसी पहल से ही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. विवेक ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से निवेदन है कि आप अपने घरों में सुरक्षित रहें, जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, मैं आपके बीच जरुर आऊंगा.
बीजेपी के दूसरे नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
राशन वितरण में झारखण्ड विधानसभा के शून्यकाल के सभापति ग्लेन गल्सटॉन, विनोद पंकज, राजेश मुखिया, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार, गंगा सागर उपाध्याय और बीजेपी के दूसरे नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए.