पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. सभी पार्टियां लोगों से वोट करने की अपील कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी लोगों से वोट करने की मांग की है. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए के साथ है.
लोगों से वोटिंग की अपील
संजय जायसवाल ने लोगों से कहा कि सभी मतदान केंद्र पर जाकर वोट करें. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बिहार की जनता के प्रति उनका काफी स्नेह है. बिहार की जनता पीएम मोदी से प्यार करते हैं.
चिराग पर निशाना
संजय जायसवाल ने चिराग के बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिराग के बयान का कोई अर्थ नहीं है. जनता सब कुछ देख रही है कि कौन किस तरह की बातें कर रहा है.
तेजस्वी पर तंज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बिहार सरकार पर बयान देने से पहले बताना चाहिए कि अपने डेढ़ साल के शासनकाल में उन्होंने जनता के लिए क्या किया. तेजस्वी ने सत्ता में रहकर खुद अपने लिए बड़े शॉपिंग मॉल बनवाए और मिट्टी घोटाला किया है.