नई दिल्ली/पटना: बिहार बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उषा विद्यार्थी लोजपा में शामिल हो गईं हैं. दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सूत्रों को अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि उषा बिहार के पालीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट एक विचार'
उषा विद्यार्थी ने कहा कि लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. चिराग ने सही फैसला लिया है. बिहार को आगे ले जाने के लिए कुछ कठोर फैसले लेने के जरुरत थी. उन्होंने कहा कि लोजपा का 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट एक विचार है.
143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा
लोजपा बिहार एनडीए से अलग हो चुकी हैं. पार्टी ने 143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कयास लग रहे है कि जेडीयू और बीजेपी के कई नेता आने वाले समय में लोजपा में शामिल हो सकते हैं. मंगलवार ही बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह लोजपा में शामिल हुए हैं.
जेडीयू, बीजेपी, हम, वीआईपी एनडीए का हिस्सा
लोजपा बिहार एनडीए से अलग हो गई है लेकिन केंद्र में एनडीए का हिस्सा है. राम विलास पासवान केंद्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे. बिहार एनडीए में इस समय जेडीयू, बीजेपी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है.
सीट शेयरिंग का सुलझा पेंच
एनडीए में सीटों का ऐलान भी हो चुका है. बिहार में जदयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी 121 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. जेडीयू ने अपने कोटे से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीट दी है. वहीं बीजेपी अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें दे सकती है.