पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया.
जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण
इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय निकले, जहां से उन्होंने पटना के हनुमान मंदिर में दर्शन किया. उसके बाद उन्होंने जयप्रकाश नारायण के आवास पर जाकर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गया के लिए रवाना हो गए.
बीजेपी बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार शुरू
गया की इस रैली से बीजेपी बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार शुरू कर रही है. गया के गांधी मैदान में जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई बड़े नेता आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
बीजेपी ने शुरु किया चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जहां-जहां वोटिंग होनी है, बीजेपी ने उन सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. जेपी नड्डा गया में सभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह मोतिहारी और बेतिया में जनसभा को संबोधित करने निकले हैं.